पूर्व उप- प्रधानमंत्री और BJP के दिग्गज नेता Lal Krishna Advani को ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ देने का ऐलान

Aanchal Singh

Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता और 7वें पूर्व उप- प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत का ‘सर्वोच्च नागरिक सम्मान’ देने का ऐलान किया गया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए खुद ही इस बात की जानकारी दी है. भाजपा की नींव से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में लाल कृष्ण आडवाणी का बहुत ही अहम योगदान रहा है.

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी.”

”हमारे समय के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक रहे आडवाणी जी का भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका सफ़र ज़मीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर उप प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का रहा है. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनकी संसदीय यात्रा अनुकरणीय और समृद्ध नज़रिए से पूर्ण रही है.”

आडवाणी ‘भारत रत्न’ पाने वाले 50वें व्यक्ति

आपको बता दे कि इससे पहले अभी तक कुल 49 लोगों को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. जिनमें प्रणब मुखर्जी, सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद, राजीव गांधी कई अन्य दिग्गजों के नाम शामिल है. सबसे खास बात यह है कि आडवाणी ‘भारत रत्न’ पाने वाले 50वें व्यक्ति हैं. अब से क़रीब 10 दिन पहले 23 जनवरी को ​बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का एलान किया गया था. केंद्र सरकार किसी एक साल में अधिकतम तीन लोगों को भारत रत्न का सम्मान दे सकती है.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version