अवैध असलहा तस्करों पर Etah पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही

Aanchal Singh

एटा संवाददाता: नंदकुमार

Etah: जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समय करीब शाम 19.50 बजे अलीगंज रोड इण्डियन पेट्रोल पम्प के सामने घने सुनसान जंगल से एक शातिर अभियुक्त को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए 14 बने तमंचे 315 बोर, 05 बने तमंचे 12 बोर, 08 अधबने तमंचे, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 खोखा कारतूस 12 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार किया गया है तथा दो अभियुक्त अंधेरे व झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकले।

read more: Sandeshkhali मामले पर कोलकाता HC ने की सुनवाई,“कोर्ट की निगरानी में होगी अब CBI जांच”

पुलिस कप्तान ने मीडिया को दी जानकारी

गिरफ्तार अभियुक्त विक्रम थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकद्दमा में वांछित चल रहा था। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। एटा के पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जो पूर्व में भी अवैध शस्त्र व पुलिस मुठभेड़ के मामलों में जेल जा चुके हैं।

दो फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

ये पुराने तथा खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं। तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में बेचते हैं और तमंचे बेचकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. गिरफ्तार विक्रम निवासी सुल्तान पुर थाना जैथरा पर थाना कोतवाली नगर एटा पर पंजीकृत मुअसं- 140/24 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 307, 332, 353 आईपीसी में वांछित चल रहा था।अन्य दो फरार अभियुक्तो की तलाश जारी है.पुलिस टीम द्वारा मिली सफलता के चलते पुलिस कप्तान द्वारा 25 हज़ार के इनाम की घोषणा की गई है.

read more: ‘टके सेर भाजी…टके सेर खाजा’ भाजपा पर जमकर गरजी Vinesh Phogat

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version