Anti-Naxal operations: 21 मुठभेड़ों में मारे गए 31 माओवादी CRPF को संयुक्त ऑपरेशन में मिली कामयाबी

Aanchal Singh
Anti-Naxal operations
Anti-Naxal operations

Anti-Naxal operations: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चले नक्सल विरोधी अभियान में जवानों की सराहना की। 21 मुठभेड़ों में 31 माओवादी मारे गए, 35 हथियार बरामद और 214 ठिकाने ध्वस्त किए गए।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने छत्तीसगढ एवं तेलंगाना की सीमा पर 21 अप्रैल से 11 मई तक चले नक्सल विरोधी अभियान में शामिल सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों और सैनिकों की सराहना की है।

Read More: Ganga Dussehra 2025: कब है गंगा दशहरा? नोट करें तारीख और स्नान दान का मुहूर्त

21 मुठभेड़ में 31 माओवादी मारे गए

सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि,छत्तीसगढ एवं तेलंगाना की सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चले दीर्घकालीन नक्सल विरोधी अभियान के समय सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के अधिकारियों एवं सैनिकों के साथ ऑपरेशनल जोन में उपस्थित रहकर लगातार रणनीतिक विमर्श किया और जवानों का उत्साहवर्धन किया।उन्होंने आगे लिखा,बल के साथियों का उत्साह एवं समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक रहा।

गृहमंत्री अमित शाह ने की सुरक्षाबलों की तारीफ

इस अभियान में सशस्त्र बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी और अभियान के दौरान हुई 21 मुठभेड़ों में 16 वर्दीधारी महिला माओवादी समेत 31 माओवादी मारे गए थे और 35 हथियार बरामद किए गए थे। अभियान के दौरान 214 माओवादी ठिकानों एवं बंकरों को नष्ट किया गया था।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों की तारीफ की है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि,Naxal Free Bharat के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अबतक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ पर 31 नक्सलियों को मार गिराया।

झारखंड में उग्रवादियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

बीते दिन शनिवार को झारखंड के गिरिडीह में भी सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में उग्रवादियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया गया।गिरिडीह में पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने राष्ट्र विरोधी तत्वों के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं जिन्हे उग्रवादियों ने पानी की टंकी में छिपाकर रखा था।पुलिस अधीक्षक डॉ.विमल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि,जोकाईनाला और गारदी जंगल में खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी कर अभियान चलाया गया गया जहां उग्रवादियों के ठिकानों से छोटे-बड़े सभी तरह के हथियार बरामद हुए हैं इनके पास से विस्फोटकों का जखीर भी बरामद किया गया है।

Read More: Asaduddin Owaisi: ‘आतंकवाद मानवता के लिए खतरा, कश्मीर पर राजनीति न करें’ पाक को ओवैसी ने जमकर धोया

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version