Anupam Mittal News: पॉपुलर बिजनेस रियलिटी शो “शार्क टैंक इंडिया” (Shark Tank India) का सीजन 4 इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस सीजन में कई लोग अपने नए और क्रिएटिव बिजनेस आइडिया लेकर शो में आ रहे हैं। शो में जजों द्वारा निवेश मिलने के साथ-साथ कुछ कंटेस्टेंट्स को खाली हाथ भी लौटना पड़ता है। हाल ही में एक एपिसोड में बिजनेस टाइकून और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) का एक बयान वायरल हो गया, जिसे उन्होंने एक कंटेस्टेंट के आइडिया के बारे में दिया था। आइए जानते हैं क्या था वह पूरा मामला।
विजय निहालचंदानी ने अपने ऐप “मेक माई पेमेंट” का किया प्रदर्शन

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के हालिया एपिसोड में मेक माई पेमेंट ऐप के फाउंडर विजय निहालचंदानी अपने परिवार के साथ पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी, भाई और बिजनेस पार्टनर भी थे। विजय ने अपने ऐप का आइडिया जजों के सामने प्रस्तुत किया। उनका ऐप डिफाल्टर देनदारों को ऑटोमेटेड पेमेंट रिमाइंडर्स भेजने का काम करता है। विजय ने अपनी कंपनी में 3 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 30 लाख रुपये की पेशकश की थी।
अनुपम मित्तल का शार्क टैंक पर तीखा रिएक्शन
जैसे ही अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) ने विजय से पूछा कि उनके प्लेटफॉर्म के कितने यूजर्स हैं, तो विजय की पत्नी ने बताया कि साइन अप करने वाले 3500 यूजर्स में से सिर्फ 200 ही ऐसे हैं, जिन्होंने पेमेंट किया है। यह आंकड़ा सुनकर अनुपम मित्तल हैरान रह गए और उन्होंने बिना झिझक कहा, “आप हर महीने 30 हजार रुपये कमा रहे हैं। इससे अच्छा है कि ठेला लगा लो।” अनुपम का यह बयान शो के दर्शकों के बीच वायरल हो गया और लोगों ने इसे लेकर काफी चर्चा की।
बाकी शार्क जजों का भी बिजनेस आइडिया पर निराशाजनक रिएक्शन

इस एपिसोड में अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) के अलावा अन्य जज भी विजय के बिजनेस आइडिया से प्रभावित नहीं दिखे। एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पेमेंट चूक करने की आदत हो, तो वह ऑटोमेटेड वॉइस मैसेज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह व्यक्ति आसानी से नंबर को ब्लॉक कर सकता है या फिर उसे अनदेखा कर सकता है, जिससे इस ऐप का प्रभाव सीमित हो जाएगा।
शार्क टैंक इंडिया का प्रभाव और प्रतियोगियों के लिए चुनौती
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) एक ऐसा मंच है जहां प्रतिभागी अपनी मेहनत और लगन से निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। यह शो बिजनेस आइडिया की कड़ी आलोचना करने और सुधार की दिशा दिखाने के लिए भी जाना जाता है। विजय निहालचंदानी का बिजनेस आइडिया भले ही शार्क जजों को प्रभावित न कर सका, लेकिन यह एपिसोड दर्शाता है कि कैसे शार्क टैंक पर बिजनेस की असलियत और चुनौतीपूर्ण पहलुओं को उजागर किया जाता है।
इस शो से यह भी स्पष्ट होता है कि केवल अच्छा आइडिया ही काफी नहीं है, बल्कि उसे सही तरीके से लागू करना और हर पहलू पर विचार करना भी उतना ही जरूरी है।