Anurag Thakur ने NIT मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, Iran-Israel युद्ध का वार्ता से रास्ता निकालने की दी सलाह

Aanchal Singh
Anurag Thakur
Anurag Thakur

Anurag Thakur News: हमीरपुर के एनआईटी (NIT) संस्थान में शनिवार को जिला बिलासपुर और हमीरपुर के मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने शिरकत की और बिलासपुर व हमीरपुर जिले के सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया।इस दौरान एनआईटी संस्थान के निदेशक प्रो. रघुवंशी,रजिस्ट्रार अर्चना ननोटी के अलावा विधायक आशीष शर्मा भी मौजूद रहे।

Read More: Iran-Israel Conflict: कूटनीतिक प्रयास विफल; इजरायली सेना का इस्फहान परमाणु परिसर पर हमला, ईरान का वार्ता से इनकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लोगों से की योग से जुड़ने की अपील

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि,प्रधानमंत्री मोदी ने देश को योग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।आज पूरी दुनिया में लाखों कार्यक्रमों में करोड़ों लोग योग से जुड़ रहे हैं और इसके माध्यम से निरोग रहने का काम कर रहे हैं।अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आह्वान का भी जिक्र किया,जिसमें उन्होंने 10 प्रतिशत भोजन की खपत कम करने की बात कही है,इससे शरीर स्वस्थ रहेगा।उन्होंने इसे एक बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय बताया,जिसे देशवासियों को गंभीरता से अपनाना चाहिए।

‘ऑपरेशन सिंधु’ पर की PM मोदी की तारीफ

ईरान में फंसे हुए लोगों को भारत वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन सिंधु पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि,पीएम मोदी ने पहले भी भारतीयों को अपने वतन वापस लाने के लिए बेहतरीन काम किया है।उन्होंने कहा,संकट में फंसे हुए लोगों को सकुशल वापस लाने के लिए ऑपरेशन चलाकर उन्हें घर लाया गया है इसी तरह ऑपरेशन सिंधु भी भारतीयों को वापस लाने में कारगर साबित हो रहा है।

ईरान-इजराइल को आपस में बात करने की दी सलाह

अनुराग ठाकुर ने कहा,ईरान और इजराइल को भी आपस में बात करनी चाहिए,क्योंकि युद्ध से कोई रास्ता नहीं निकलता केवल बातचीत से ही समाधान निकलते हैं।बीजेपी सांसद ने उम्मीद जताई कि,ईरान और इजराइल के बीच चल रहे संघर्ष का जल्द ही हल निकलेगा,जिस तरह भारत-पाकिस्तान के युद्ध के दौरान बातचीत से समाधान निकला था।

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री और विधायकों को मिल रही धमकियों पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि,इसकी जांच की जानी चाहिए।उन्होंने जोर देकर कहा कि,अगर कुछ मंत्रियों व विधायकों को खतरा है तो सरकार को इसकी जांच करवानी चाहिए।

Read More: Operation Sindhu : भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू ‘ऑपरेशन सिंधु! क्यों रखा गया ऐसा नाम ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version