Anushka Sharma’s Birthday : अनुष्का शर्मा ने अपने 17 साल के पूरे करियर में लगभग 20 फिल्में की हैं। कई फिल्मों में तो अनुष्का ने ऐसे किरदार भी निभाए हैं जो लीक से हटकर रहे। आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन (1 मई 1988) के मौके पर मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये बातें जानिए।

Read more : Sikandar OTT Release: ‘सिकंदर’ OTT पर करेगी वापसी? सलमान खान की फ्लॉप फिल्म Netflix पर कब होगी रिलीज?
जानिएं उनका ( Family background)
अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में थे और उनकी मां आशिमा शर्मा होममेकर थी। अनुष्का का जन्म अयोध्या में हुआ था पर इनकी पढ़ाई-लिखाई देश के अलग-अलग राज्यों के आर्मी स्कूल में हुई, एक्ट्रेस ने बेंग्लुरु से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की। आर्मी ऑफिसर की बेटी होने की वजह से कॉन्फिडेंस बचपन से ही पर्सनालिटी का हिस्सा बन गया था।

अनुष्का शुरूवात में पत्रकार बनना चाहती थीं या फिर मॉडलिंग जाना चाहती थीं लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड में लेकर आ गई।

जानिए, अनुष्का शर्मा ने कैसे शुरू किया अपना फिल्मी करियर? करियर के अलावा अनुष्का की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें भी जानिए।

अनुष्का शर्मा ने शुरुआत में पत्रकार बनने का सोचा था लेकिन आगे चलकर वह मॉडलिंग में एक्टिव हो गईं। एक मॉल में शॉपिंग करते हुए नामी फैशन डिजाइनर की नजर अनुष्का पर पड़ी, यहीं से उनके लिए रैंपवॉक पर चलने का रास्ता तैयार हुआ।

मॉडलिंग में कम समय में ही अनुष्का ने अपनी एक अलग पहचान ही बना ली। इसी दौरान कई एड फिल्मों में इन्होने काम किया। अनुष्का ने कभी भी एक्टिंग करने या एक्ट्रेस बनने के बारे में नहीं सोचा।

Read more : Jaat Box Office Collection Day 19: ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही ताबड़तोड़ कमाई, जानिए अब तक का कलेक्शन
यशराज की हीरोइन बनकर करियर शुरू किया
मॉडलिंग की वजह से ही अनुष्का को फिल्मों में आने का मौका मिला। यशराज की तरफ से फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का ऑफर मिला।

यशराज के साथ अनुष्का शर्मा ने एक नहीं कई फिल्में कीं। इसमें ‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’, ‘बदमाश कंपनी’, ‘जब तक है जान’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।


