AP Intermediate Supplementary Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर सप्लीमेंट्री परीक्षा रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बता दें कि यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित हुई थी जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाएं थे या जो अपने अंकों में सुधार चाहते थे।

Nivedita Kasaudhan
AP Intermediate Supplementary Results 2025
AP Intermediate Supplementary Results 2025

AP Intermediate Supplementary Results 2025: आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (BIEAP) ने प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है।

बता दें कि यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित हुई थी जो मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाएं थे या जो अपने अंकों में सुधार चाहते थे। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारि वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Read more: SSC GD Constable Result 2025: कब आएगा रिजल्ट? PET-PST की तैयारी अभी से करे दें शुरु …जानिए कुछ जरुरी बातें…

परीक्षा का आयोजन

AP Intermediate Supplementary Results 2025
AP Intermediate Supplementary Results 2025

बता दें कि इंटरमीडिएट सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन 12 मई से 20 मई 2025 के बीच राज्य के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जिसका उद्देश्य छात्रों को दोबार परीक्षा देकर पास होने और अपने अकादमिक करियर को बेहतर बनाने के अवसर प्रदान करना था। जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे उन्हें यह विशेष अवसर दिया गया था।

परीक्षा परिणाम कैसे करें चेक?

विद्या​र्थी नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलों कर अपने सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणामों को आसानी से देख सकते हैं।

पहला स्टेप— आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट resultsbie.ap.gov.in पर जाएं।

दूसरा स्टेप— होमपेज पर दिए गए “AP Intermediate Supplementary Results 2025” लिंक पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप— अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें।

चौथा स्टेप— अब आपको अपना स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करें। भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।

प्राप्त करें मार्कशीट

ऑनलाइन परीक्षा देखने के बाद विद्यार्थी अपनी मूल मार्कशीट कुछ दिनों बाद अपने संबंधित विद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से तुरंत उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन इसकी ऑफिशियल हार्ड कॉपी स्कूल प्रशासन द्वारा दी जाएगी।

परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या

इस साल आंध्र प्रदेश इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल 5,25,848 विद्यार्थी शामिल हुए थे। वहीं द्वितीय वर्ष (12वीं) की परीक्षा में कुल 4,22,030 जनरल स्ट्रीम के छात्र शामिल थे। वहीं 33,289 व्यावसायिक (वोकेशनल) स्ट्रीम के ​छात्र और 35,935 निजी छात्र परीक्षा में बैठे। कुल मिलाकर इस साल दोनों वर्षों में 9,09,325 जनरल, 71,842 व्यावसायिक और 35,935 निजी छात्रों ने परीक्षा दी थी।

AP Intermediate Supplementary Results 2025
AP Intermediate Supplementary Results 2025

Read more: Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट आज जारी, ऐसे करें चेक…

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version