Delhi में CM के अलावा होंगे 2 डिप्टी सीएम, PM मोदी के स्वदेश वापसी के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर

Aanchal Singh
Delhi New CM

Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पटखनी देने के बाद सभी की नजरें बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री नाम के ऐलान होने पर टिकी हैं।दिल्ली में 26 सालों के लंबे इंतजार के बाद भाजपा की सत्ता में वापसी हुई है जहां इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की 70 सीटों में से 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है वहीं राजधानमी में इस त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका है।

Read More: Delhi में कौन होगा BJP का CM फेस? महिला मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलें तेज, विजयी उम्मीदवारों में से होगा अगला CM

प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री?

प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री?

दिल्ली में बीजेपी की ओर से कौन सा चेहरा मुख्यमंत्री पद के लिए आगे आएगा इसका अबतक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन पार्टी में कई ऐसे चेहरे हैं जिनके नाम पर चर्चा जोरों-शोरों से चल रही है।दिल्ली में सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे हैं इसमें सबसे प्रमुख नाम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और नई दिल्ली सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़े अंतर से हराने वाले प्रवेश सिंह वर्मा का नाम है।प्रवेश वर्मा के पास पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रहने का अनुभव है इसके अलावा आरएसएस से नजदीकी के कारण भी प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आगे रखने का एक बड़ा कारण है।

PM मोदी के स्वदेश वापसी के बाद नाम पर लगेगी मुहर

PM मोदी के स्वदेश वापसी के बाद नाम पर लगेगी मुहर

बीजेपी की ओर से दिल्ली में मुख्यमंत्री के अलावा दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे जिसके जरिए पार्टी का संदेश जातीय समीकरण को साधना है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस और अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह होगा पीएम मोदी के स्वदेश वापसी के बाद ही मुख्यमंत्री नाम का ऐलान होगा।दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा मुख्यालय में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को मिनी भारत बताया था।सदन के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक रविवार को होने की संभावना है जो दिल्ली का मुख्यमंत्री होगा।

पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का नाम भी रेस में

पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का नाम भी रेस में

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से तीसरी बार चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं।विजेंद्र गुप्ता इससे पहले दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी सीट पर 37 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।इसके अलावा आरएसएस समर्थक और दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय भी मालवीय नगर से जीतकर सीएम रेस में आगे हैं।देखना होगा कि,दिल्ली में बीजेपी किसको अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ने अबतक नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन कई नामों को लेकर अटकलें तेज हैं जिस पर सस्पेंस बरकरार है।

Read More: Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के नियम, यात्री कितनी वजन की चीजें साथ ले जा सकते हैं?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version