Apple iPhone 17 Series:iPhone 17 Series लॉन्च से पहले बेंगलुरू में खुला Apple का पहला साउथ इंडिया स्टोर

Mona Jha
Apple iPhone 17 Series
Apple iPhone 17 Series

Apple iPhone 17 Series:Apple iPhone 17 Series की लॉन्चिंग से पहले ही टेक कंपनी Apple ने बेंगलुरू में अपने पहले स्टोर ‘Apple Hebbal’ की शुरुआत कर दी है। यह स्टोर दक्षिण भारत में कंपनी का पहला और पूरे देश में तीसरा स्टोर है। इससे पहले मुंबई और दिल्ली में Apple स्टोर ओपन किए जा चुके हैं।Apple Hebbal Store को बेंगलुरू के Phoenix Mall of Asia में खोला गया है। यह स्टोर खास बातों से भरा है — जैसे कि यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा और इसकी डिजाइन भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर से प्रेरित है।

Read more:Hemkund Sahib Closed: उत्तराखंड में बारिश का कहर, चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई, हेमकुंड साहिब पर भी रोक

Apple Hebbal Store में क्या-क्या खास मिलेगा?

iPhone 16 सीरीज

M4 चिप्स वाला नया MacBook Pro

iPad Air (लेटेस्ट वर्जन)

Apple Watch Series

AirPods 4 और AirTagइसके अलावा, Apple ने ग्राहकों के लिए कुछ इंटरएक्टिव सेशन्स और फ्री इवेंट्स का आयोजन भी किया है। ग्राहक चाहें तो Apple Specialists के साथ सेशन बुक करके व्यक्तिगत सलाह ले सकते हैं।स्टोर में एक खास Apple Pickup Zone भी बनाया गया है, जहां ग्राहक अपने ऑनलाइन ऑर्डर किए हुए डिवाइसेस को मनचाहे समय पर आकर ले सकते हैं। इस स्टोर में 70 से अधिक कर्मचारियों की टीम काम कर रही है और यह आज यानी 2 सितंबर को दोपहर 1 बजे से आम जनता के लिए खुल गया है।

Read more:Hemkund Sahib Closed: उत्तराखंड में बारिश का कहर, चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई, हेमकुंड साहिब पर भी रोक

भारत में तेजी से बढ़ रहा है Apple का रिटेल नेटवर्क

Apple भारत में अपने विस्तार की दिशा में लगातार सक्रिय है। दिल्ली, मुंबई और अब बेंगलुरू के बाद कंपनी की योजना है कि वह जल्द ही पुणे, नोएडा और मुंबई (एक नया स्टोर) में भी अपने स्टोर लॉन्च करे।कंपनी के CEO टिम कुक ने 2024 की चौथी तिमाही में यह जानकारी दी थी कि भारत को एक प्रमुख मार्केट के तौर पर तैयार किया जा रहा है।

Read more:Hemkund Sahib Closed: उत्तराखंड में बारिश का कहर, चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक रोकी गई, हेमकुंड साहिब पर भी रोक

iPhone 17 Series का भारत में निर्माण और लॉन्च अपडेट

एक और बड़ी खबर यह है कि Apple ने पहली बार अपने आगामी iPhone 17 Series के सभी चारों मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत में ही शुरू करने का फैसला किया है। इससे भारत में ‘Make in India’ पहल को भी बल मिलेगा।ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि iPhone 17 Series के लॉन्च के बाद, अमेरिका जैसे देशों में पहले दिन से ही Made in India iPhones बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version