Apple : Apple ने आईफोन यूजर्स सहित लोगों को दी सबसे बड़ी खुशखबरी । Apple कंपनी ने अपने नए iPhones की नई सीरीज को लॉन्च किया है। वहीं इस बार भी कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। बता दे कि iPhones के शानदार फीचर्स और डिजाईन हैं। इसके साथ ही Iphone में एक fast processor, OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल और इसके फ्रेम और स्क्रीन के बीच कम जगह जैसे कई शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। इसलिए iPhones लॉन्च होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। वहीं अगर बात करे हम iPhone 15 सीरीज की, तो कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है।

चार मॉडल्स लॉन्च किया

वहीं Apple हर साल सितंबर में अपने नए iPhones लॉन्च करता है।Apple ने iPhone 15 सीरीज सहीत Apple Watch Series 9 को भी लॉन्च किया हैं। वहीं Apple के इस वॉच की बात करें, तो कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं। इसके अलावा Apple ने Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया है।इसके साथ Apple ने इस बार चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है।
Read more : नर्सिंग पेशा नहीं, मानव सेवा हैः ब्रजेश पाठक
ये फीचर मिलेगा iPhone में
अगर हम इस iPhone की बात करें तो ये दमदार फीचर्स के साथ आते हैं।साथ ही नॉन प्रो वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में यूज किया गया था। वहीं इसके साथ ही कंपनी ने इस बार कैमरा को भी अपडेट किया है।और नॉन – प्रो वेरिएंट में यूजर्स को 48MP का मेन लेंस दिया गया है।

वहीं प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने इस बार A17 Bionic चिपसेट दिया है। इसके साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है।वहीं अब कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया है, जिसकी मदद से आप कई फंक्शन को वन क्लिक में यूज कर सकते हैं। इसके साथ चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।
Read more : भारत में NOKIA X30 5G में हुई 12000 की भारी गिरावट..
Meet iPhone 15 Pro & Pro Max! Powered by A17 Pro, which ushers in a new era of Apple Silicon, these products unlock new performance capabilities, amazing photography, next-level gaming, and more. And with an all-new titanium design, they're our lightest weight Pro models yet! pic.twitter.com/kZxWCPj0Vl
— Tim Cook (@tim_cook) September 12, 2023
Apple Watch भी हुआ लॉन्च

Apple Watch की बात करें, तो कंपनी ने इस बार Watch सीरीज 9 को लॉन्च किया है, जिसमें कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं।इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Ultra का नया वर्जन यानी Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है।
Today we announced Apple’s first carbon neutral products with models of Apple Watch Series 9, Ultra 2, and SE. By 2030, all of our products will be carbon neutral! pic.twitter.com/wIFSv219M9
— Tim Cook (@tim_cook) September 12, 2023
तीन साइज में लॉन्च हो सकती है आईवॉच

कैलिफोर्निया में एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ में एप्पल की आईवॉच सीरीज के तहत 41 एमएम, 45 एमएम और 49 एमएम में वॉच लॉन्च हो सकती है।
