Archana Tiwari Missing: सिविल जज बनने का सपना देख रही मध्य प्रदेश के कटनी जिले के रहने वाली अर्चना तिवारी 7 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच बी3 में सवार हुई. इसके बाद से उसकी लोकेशन अज्ञात है. सीट पर उसका बैग पाया गया, लेकिन अर्चना का कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस की कार्रवाई
बताते चले कि, रानी कमलापति स्टेशन जीआरपी ने देशभर के SHO और SP को सर्चिंग आदेश जारी किए हैं. पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है और आसपास के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ट्रैवल एजेंसियों को सूचित किया गया है.
सीट पर सिर्फ उसका बैग मिला
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। 8 अगस्त को परिजन उसे कटनी साउथ स्टेशन पर लेने गए, लेकिन वह नहीं मिली. सीट पर सिर्फ उसका बैग मिला, जिसमें राखी रूमाल और बच्चों के लिए गिफ्ट रखे हुए थे. अर्चना का मोबाइल भी स्विच्ड ऑफ था।
अंतिम लोकेशन और खोजबीन
रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने चाची से फोन पर बात की और बताया कि वह भोपाल के पास है. नर्मदापुरम जिले के नर्मदा रेलवे ब्रिज पर उसका मोबाइल आखिरी बार लोकेशन के रूप में पाया गया. इसके बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने नर्मदा नदी में सर्चिंग शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.
परिवार और सामाजिक प्रतिक्रिया
अर्चना के भाई अभिषेक ने बताया कि परिवार मंगलनगर में रहता है और उनके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. हर रक्षाबंधन पर अर्चना अपने भाई को राखी बांधती थी. इस बार अर्चना के लापता होने से परिवार और कटनी की जनता हैरान हैं.
इनाम की घोषणा
कटनी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु उर्फ अंशु मिश्रा ने कहा कि जो कोई भी अर्चना तिवारी के बारे में जानकारी देगा, उसे 51 हजार रुपये नकद इनाम मिलेगा.
भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर और कटनी में जीआरपी की टीमें अर्चना की तलाश में जुटी हुई हैं. परिवार, पुलिस और स्थानीय प्रशासन हर संभावना को खंगाल रहे हैं, चाहे वह दुर्घटना हो, अपहरण या किसी अन्य वजह से गायब होना। अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन परिजन और प्रशासन उम्मीद लगाए हुए हैं कि अर्चना जल्द ही सुरक्षित घर लौटेगी.
Read More: Janmashtami 2025: मनीष मल्होत्रा ने जन्माष्टमी पर की कृष्ण भक्ति, फैंस ने ज़ाहिर की खुशी…
