अर्धांगिनी ने व्रत रख पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना, पति की दीर्घायु की कामना

Sharad Chaurasia
Highlights
  • पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना

बिहारः संवाददाता – वीरेंद्र कुमार
नालंदा: सोमवती अमावस्या को लेकर बिहार भर में सुहागिन महिलाओं ने व्रत रखकर पीपल वृक्ष की पूजा अर्चना कर अपने पति के दीर्घायु की कामना की। सुबह से ही बिहार शरीफ के सोहसराय , एतवारी बाजार, पुलपर समेत अन्य मंदिरों और पीपल वृक्ष के समीप महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। इस दौरान महिलाओं ने पीपल वृक्ष की 108 बार घूम घूम कर परिक्रमा कर पवित्र सूत बंधी ।

पुत्री की शादी को लेकर चिंतित रहते थे ब्राह्मण परिवारः

ऐसी मान्यता है कि एक समय की बात है एक ब्राह्मण परिवार था उनकी एक पुत्री थी । उनकी पुत्री के हाथ में शादी के की रेखा नहीं थी । इसके लिए वह बड़े चिंतित रहा करते थे । ब्राम्हाण के घर पर एक साधु आए जिनकी परिवार के सभी लोग मिलकर खूब सेवा सत्कार किया गया । ब्राह्मण परिवार ने अपना दुख उस साधु को सुनाया । जिस पर उन्होंने बताया कि पास के गांव में एक सोना नाम की धोबिन रहती हैं, यदि वे अपने मांग का सिंदूर का टीका इसे लगा दे तो इससे शादी भी हो जाएगी और पति भी दीर्घायु रहेगा।

यह बात जान उनकी पुत्री उस महिला के घर नौकरी करने लगी । एक दिन उसने देखा कि एक युवती पहले सुबह आकर अपने घर का काम कर चली जाती है । इस पर उसने महिला युवती को रोककर नौकरी करने का कारण पूछा । जिस पर युवती ने सारी बात बताई । जिसके बाद सोना धोबिन ने अपनी मांग के सिंदूर का टीका उस युवती को लगा दिया। मांग के सिंदूर का टीका लगाते हैं धोबिन के पति का देहांत हो गया । जब महिला को इस बात का पता चला तो वह भूखी प्यासी पीपल वृक्ष का 108 बार परिक्रमा की जिसके बाद उनके पति के शरीर में प्राण वापस लौट आया। उसी दिन से महिलाएं इस व्रत को करती हैं। यूं तो पीपल वृक्ष में सभी देवताओं का वास होता है । मगर मुख्य रूप से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

Read more: लिव इन पार्टनर ने युवक पर डाला खौलता हुआ पानी…

जदयू का एक दिवसीय संगठनीक समीक्षा बैठक

नालंदा: गढ़पर पर इलाके में नालन्दा जिला जदयू एवं बिहार शरीफ नगर जदयू का एक दिवसीय संगठनीक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी एवं प्रमंडलीय प्रभारी के अलावा कई प्रबुद्ध कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित हुए। बैठक के दौरान जेडीयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 2024 का लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर हमारे कार्यकर्ता एक्शन मोड में आ चुके हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास का काम करके जो एक नया आयाम पर पहुंचाया है। उनके द्वारा किए गए सभी विकास कार्यों को हर जनता के घर-घर तक पहुंचाना है। और आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है।
प्रमंडलीय प्रभारी प्रोफेसर संतोष दास ने कहा कि हमारे पार्टी का कोई भी उम्मीदवार इस बार चुनाव में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके मद्देनजर पार्टी को पंचायत स्तर पर विस्तार करते हुए बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम किया जाएगा। गांव में संसद लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों को बताने का काम किया जाएगा। केंद्र सरकार की जो जनविरोधी नीतियां है उसको भी लोगों के बीच हमारे कार्यकर्ता उजागर करने का काम करेंगे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version