Army Attacked In Poonch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना पर एक बार फिर से हमाला हुआ है, आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला किया है। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला डेरा की गली (डीकेजी) नाम के इलाके में हुआ है। जहां पर सुरक्षाबलों का अभियान चल रहा था। बताया जा रहा है कि इस इलाके के पास ही सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान की शुरुआत की थी।
Read more : Sakshi Malik ने किया कुश्ती से संन्यास का ऐलान,Brijbhusan Singh के करीबी ने जीता WFI अध्यक्ष चुनाव
घायल होने की कोई सुचना नहीं..

वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है, पुलिस के अनुसार यह विस्फोट 19-20 दिसंबर की सशस्त्र पुलिस शिविर के अंदर हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि पास में खड़ें कुछ वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए है। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सुचना नहीं है। विस्फोट के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है, इसके साथ एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जा रहा।
कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त..

बता दें कि इस मामला को लेकर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि- सुरनकोट में जम्मू-कश्मीर पुलिस की सशस्त्र बटालियन के पार्किंग क्षेत्र में रहस्यमय विस्फोट की सूचना मिली थी। धमाके के कारण पास में खड़े कुछ वाहनों की खिड़की के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।


