जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की गिरफ्तारी: DSP ने दी जानकारी

Sharad Chaurasia
Highlights
  • 10 अपराधियों की गिरफ्तारी

नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: नालंदा जिले के हिलसा के डीएसपी कार्यालय में डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि नालंदा जिला के टॉप 10 अपराधी में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें पहला गिरफ्तार व्यक्ति गंगा गुप्त के 30 वर्षीय पुत्र टूशन गोप है। जिस पर 10 प्राथमिक की दर्ज है। दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति अनुज राम के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है।

जिस पर दीप नगर थाना में प्राथमिक दर्ज है। दोनों को सूचना मिली थी कि हिलसा थाना क्षेत्र के पोषंडा की ओर अपने सहयोगियों के साथ अपराध करने की योजना बना रहे थे। और पुलिस ने इसे घेराबंदी करके गिरफ्तार किया है। इन दोनों अभियुक्तों के पास से एक देशी पिस्तौल, 15 राउंड जिंदा कारतूस, एक खोखा, दो गाड़ी का लॉक तोड़ने वाला लोहे का औजार, दो मोबाइल फोन, और दो गुच्छा चाबी बरामद किया गया है। हिलसा के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि हिलसा के थाना गुलाम सरवर का अहम योगदान रहा है।

Read more: हाउस टैक्स बकाया पर फाइनेंस कंपनी सील

वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो की संकल्प यात्रा

Nalanda: वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो, मुकेश साहनी, निषाद आरक्षण सह संकल्प यात्रा के सिलसिले में हरनौत नियामतपुर गांव पहुँचे। उन्होंने वहां एक जनसभा को संबोधित किया और इस संकल्प यात्रा के 101 दिनों के मिशन के बारे में बताया। उन्होंने यह भी उजागर किया कि निषाद समाज को आरक्षण दिलाने के लिए यह संकल्प यात्रा निकाली गई है। और चुनाव में समर्थकों को प्राप्त करने का संकल्प रखा है। उन्होंने आगे कहा कि समर्थकों को जीतने वाले और विरोधी वाले के बीच फर्क होगा, और जो समर्थक होंगे, वह सातों लोकसभा सीटों में चुनाव जीतेंगे।

Read more: केजीएमयू के पहली मंजिल से कूदा मरीज

नियामतपुर गांव में भव्य स्वागत की तैयारी

इस समर्थन की ओर से देने वालों के लिए दिल्ली और लंदन के बीच का फर्क हो जाएगा। इस मौके पर नियामतपुर गांव में भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी, और वीआईपी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, राम सागर कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक कुमार चौहान, डॉक्टर रामजतन कुमार,जितेंद्र कुमार, के अलावे सैकड़ो की संख्या में कार्य करता मौजूद रहे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version