‘अरविंद केजरीवाल मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके..’रिंकिया के पापा वाले बयान पर Manoj Tiwari ने किया पलटवार

Aanchal Singh
arvind kejriwal and manoj tiwari

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव का समर बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है. पांच चरणों के चुनाव हो चुके है. आखिरी के दो चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है. दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में वोटिंग होनी है. आखिरी चरणों के मतदान से पहले चुनाव अभियान तेज हो गया है.इसी के साथ नेताओं के बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है. आप संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन नॉर्थ ईस्ट दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर तीखा हमला बोला है.

Read More: KKR ने SRH को 8 विकेट से धोया,फाइनल में मारी एंट्री,हार के बावजूद SRH के पास एक और मौका

‘मुख्यमंत्री बाहर आने के बाद महिलाओं का अपमान करते’

बताते चलवे कि अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी का नाम लिए बिना कहा रिंकिया के पापा को हराना है. अब इस बयान पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर पलटवार किया है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं. वो चारित्रिक रूप से भी दिवालिया हो चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बाहर आने के बाद महिलाओं का अपमान करते हैं, महिला की पिटाई करवाते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि वो पीटने वाली महिला के हक में नहीं हैं, वो मारने वाले के हक में है. वो देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले के पक्ष में प्रचार करने आए हैं.

सीएम केजरीवाल को बताया महिला विरोधी..

इसी कड़ी में आगे मनोज तिवारी ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि ये महिला विरोधी है. केजरीवाल को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि रिंकिया के पापा का मतलब बेटी का पिता और वो (केजरीवाल) बेटी के पिता समर्थक नहीं हैं. वो बेटी के पिता को जीतते हुए नहीं देख सकते. मनोज तिवारी ने कहा कि ‘रिंकिया के पापा को हराना है’, ये बहुत खतरनाक लाइन है. उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि एक बेटी को तो मारा ही है, अब कहते हैं- एक बेटी के पिता को हराना है. हम चाहते हैं कि रिंकिया के पापा जीतें.

Read More: ‘इंडी गठबंधन घुसपैठ करने वाले मुसलमानों को बांटना चाहती है आपकी संपत्ति’ बोले CM योगी

‘केजरीवाल ने पन्नू से देश के टुकड़े-टुकड़े करने की डील की’

मनोज तिवारी बस यहीं रुके उन्होंने कहा कि पन्नू के आरोप की चर्चा करते हुए कहा कि यह कितना सही लगता है. केजरीवाल ने पन्नू से देश के टुकड़े-टुकड़े करने की डील की है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री को शातिर अपराधी बताते हुए कहा कि जेल में अगर उनकी इन्सुलिन रोक ली गई तो इसका मतलब है कि उनके साथ आतिशी और सौरभ साजिश कर रहे हैं. मनोज तिवारी ने दावा किया कि जेल तो दिल्ली सरकार के अधीन आती है. उन्होंने कहा कि इसका कहीं ये मतलब तो नहीं कि उनके मंत्री ही उनसे खुश नहीं?

यह अन्याय और न्याय की लड़ाई-कन्हैया कुमार

आपको बता दे कि बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा कि मुकाबला दिलचस्प नहीं है. यह अन्याय और न्याय की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि लोग हमारे न्याय पत्र को स्वीकार कर रहे हैं. कन्हैया कुमार ने कहा कि गृह मंत्री कह रहे हैं कि बीजेपी पहले ही 300 सीटें जीत चुकी है. अगर उन्हें (गृह मंत्री को) चुनाव से पहले चुनाव परिणाम पता चल जाए तो बधाई. कन्हैया ने तंज करते हुए कहा कि अगर वे जीत रहे हैं तो हम पर हमले क्यों कर रहे हैं, क्यों विपक्षी नेताओं को खरीद रहे हैं?

Read More: RR के अरमानों पर फिरा पानी..बारिश की वजह से रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version