Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी गुजरात और पंजाब उपचुनाव में 2 सीटों पर मिली जीत के बाद भाजपा को अपने निशाने पर लिया है।केजरीवाल ने दिल्ली में आज दोनों राज्यों के आप नेताओं के साथ मीटिंग की इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए केजरीवाल ने लिखा कि,पंजाब की जनता ने हमारे काम पर भरोसा जताया है तो गुजरात ने बदलाव की राजनीति को अपनाया है।ये जीत सिर्फ चुनाव की नहीं,भरोसे और उम्मीद की है।
केजरीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर निशाना
कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए केजरीवाल ने कहा,कांग्रेस अब बीजेपी की गोद में बैठ चुकी है। कांग्रेस की टॉप लीडरशिप ने खुद ही अपनी पार्टी को कमजोर किया है।जब कांग्रेस कार्यकर्ता देखते हैं कि उनके नेता बीजेपी से हाथ मिला रहे हैं, तो वे खुद को ठगा सा महसूस करते हैं। कांग्रेस और बीजेपी अब एक ही सिस्टम के दो चेहरे हैं-सत्ता से पैसा, और पैसे से सत्ता। देश को इससे मुक्ति दिलाने की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ रही है।
पंजाब में एंटी नहीं Pro-Incumbency है-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा,विसावदर की तीन गुना मार्जिन से जीत बता रही है कि गुजरात की जनता बीजेपी के 30 साल के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और जनता अब आम आदमी पार्टी में विकल्प और अपने लिए एक नई उम्मीद देख रही है।केजरीवाल ने कहा,आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को 3 साल हो चुके हैं।अक्सर कहा जाता है इतने समय में Anti-Incumbency आ जाती है लेकिन लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में संजीव अरोड़ा जी की ऐतिहासिक जीत ने साबित कर दिया – पंजाब में Anti नहीं,Pro-Incumbency है।जनता हमारे काम से खुश है और हमें और मजबूत बना रही है।
भगवंत मान सरकार की केजरीवाल ने की तारीफ
पंजाब में भगवंत मान सरकार की तारीफ करते हुए केजरीवाल ने कहा,पूरे देश में नशा बिकता है लेकिन जिस तरह की चोट नशा तस्करों पर पंजाब में मारी जा रही है,उस तरह का एक्शन दूसरे राज्यों में देखने को नहीं मिल रहा है।बड़े-बड़े नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है, चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।केजरीवाल ने कहा,आम आदमी पार्टी राजनीति में लंबी लकीर खींचने के लिए आई है राजनीति को साफ करने आई है इस देश की जनता साफ-सुथरी राजनीति चाहती है।