Delhi में Arvind Kejriwal ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत की, BJP-Congress ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ मरघट वाले बाबा मंदिर में किया पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का शुभारंभ किया

Aanchal Singh
Pujari Granthi Samman Yojana

Pujari Granthi Samman Yojana: Delhi विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों के लिए पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की शुरुआत कर दी है।दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कश्मीरी गेट स्थित मरघट वाले बाबा मंदिर से इस योजना की शुरुआत की।इससे पहले सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर माह पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपये देने का ऐलान किया था इस योजना को केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का नाम दिया है।

Read More: Manmohan Singh का आखिरी बयान: ‘इतिहास शायद मेरे साथ न्याय करेगा’, क्या था इसके पीछे का राज?

केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी योजना की शुरुआत की

केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी योजना की शुरुआत की

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मरघट वाले बाबा मंदिर पहुंचकर पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का पंजीकरण कर शुभारंभ किया। इस मौके पर केजरीवाल ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,बीजेपी ने आज रजिस्ट्रेशन रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन भक्त को अपने भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पुजारी-ग्रंथी योजना की शुरुआत के मौके पर कहा,मंदिर के पुजारियों ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का दोबारा सीएम बनाने के लिए पूजा की मुझे इस अवसर पर आकर बहुत सुखद अनुभव हुआ और पूरा विश्वास है कि,पुजारियों की प्रार्थना भगवान जरुर सुनेंगे।

मंदिर के पुजारियों-ग्रंथियों को हर माह मिलेंगे 18 हजार रुपये

मंदिर के पुजारियों-ग्रंथियों को हर माह मिलेंगे 18 हजार रुपये

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा,अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कल ही घोषणा की दिल्ली में हमारी सरकार बन जाने के बाद दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे मुझे पूरी उम्मीद है कि,भगवान की कृपा हम पर रहेगी। वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव से पहले घोषित की जा रही योजनाओं को लेकर कांग्रेस दिल्ली के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा,अरविंद केजरीवाल योजनाओं पर योजनाओं की घोषणा करे जा रहे हैं लेकिन जो योजनाएं पहले से हैं उनको कितना लागू किया बताएं?जिनके राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है यमुना नहीं साफ हुई है यह सब देखकर अब लोगों को समझ आ गया है अब आपके बहकावे में कोई नहीं आएगा।

BJP सांसद ने AAP पर बोला हमला

BJP सांसद ने AAP पर बोला हमला

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने भी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) द्वारा घोषित पुजारी-ग्रंथी योजना की शुरुआत पर आम आदमी पार्टी के ऊपर हमला बोला और कहा,चुनावी जुमलों के बारे में हमने बहुत सुना है लेकिन अरविंद केजरीवाल नई हवा लेकर आए हैं चुनावी छलावों की।केजरीवाल की सरकार ने 17 महीने से इमामों,मौलवियों को वेतन नहीं दिया है इमामों,मौलवियों की समस्या का कोई हल नहीं किया और नई प्रकार की तुष्टिकरण की राजनीति शुरु कर दी जिसमें उन्होंने कहा कि,पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन देंगे।

Read More: Arvind Kejriwal :क्या LG का जांच आदेश बीजेपी और कांग्रेस की साजिश? अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप!

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version