Arvind Kejriwal ने दिल्ली मेट्रो में छात्रों 50 प्रतिशत छूट दिलाने की मांग को लेकर PM मोदी को लिखा लेटर

अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है।

Shilpi Jaiswal
Arvind Kejriwal wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi
Arvind Kejriwal wrote a letter to Prime Minister Narendra Modi

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 प्रतिशत छूट देने की मांग की है।अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वूपर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं।दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं।

Read More:Delhi Assembly Election के लिए BJP ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों का किया ऐलान

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

Letter written to PM Modi

केजरीवाल ने पत्र में लिखा,छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं।दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार 50-50 सहयोगी की परियोजना है इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करे।केजरीवाल ने पत्र में कहा कि,दिल्ली में छात्रों को यात्रा की लागत को कम करने के लिए मेट्रो में छूट मिलनी चाहिए ताकि वे आसानी से अपनी पढ़ाई के लिए यात्रा कर सकें।

Read More:Delhi Election में नई दिल्ली सीट से Arvind Kejriwal ने किया नामांकन,BJP का दावा-“ अपनी सीट भी हार रहे केजरीवाल”

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को छूट देने की मांग

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि,मेट्रो दिल्ली में एक प्रमुख परिवहन साधन है और छात्रों को इसका उपयोग करने में मदद करने के लिए एक छूट योजना लागू की जानी चाहिए।इस छूट से न केवल छात्रों के आर्थिक बोझ को कम किया जाएगा बल्कि यह उन्हें शिक्षा के प्रति और प्रेरित करेगा।केजरीवाल ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि,वे इस प्रस्ताव पर विचार करें और जल्दी से जल्दी इसे लागू करने की दिशा में कदम उठाएं। इस पत्र में उन्होंने छात्रों के अधिकारों की बात करते हुए उनके भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम उठाने की अपील की है।

Read More:Delhi चुनाव में नामांकन से पहले गृह मंत्रालय ने बढ़ाई Kejriwal की टेंशन,शराब घोटाले मामले में ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी

जाट समाज को OBC में शामिल करने की कर चुके हैं मांग

आपको बता दें कि,इससे पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने की केंद्र सरकार से मांग कर चुके हैं।अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा था इसके बाद केजरीवाल ने अपने आवास पर जाट नेताओं से मुलाकात की थी।अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के ऊपर जाट समुदाय से धोखा करने का आरोप लगाया था उन्होंने कहा था गृह मंत्री अमित शाह ने 2019 में जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा किया था लेकिन उन्होंने इसको पूरा नहीं किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version