The Bads of Bollywood First Review: आर्यन खान की ‘The Bads of Bollywood’ का पहला रिव्यू आया सामने, सेलेब्स ने बांधे तारीफों के पुल

Nivedita Kasaudhan
The Bads of Bollywood
The Bads of Bollywood

The Bads of Bollywood First Review: आज यानी 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘The Bads of Bollywood’ रिलीज हो चुकी है। यह सीरीज शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। रिलीज से पहले मुंबई में इसका खास प्रीमियर भी आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म जगत के कई सितारे शामिल हुए। अब सीरीज का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है और इसे बेहद एंटरटेनिंग, दमदार और मज़ेदार बताया जा रहा है।

Read more: Disha Patani: दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में चौंकाने वाला खुलासा! कौन हैं वो 5 शूटर? पुलिस के हाथ लगे बड़े सुराग

सुनीता गोवारिकर का रिएक्शन

The Bads of Bollywood
The Bads of Bollywood

फिल्म निर्माता सुनीता गोवारिकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आर्यन की तारीख करते हुए लिखा, “प्रिय आर्यन… इतनी शानदार, एंटरटेनिंग और मज़ेदार सीरीज़ बनाने के लिए बधाई। The Bads of Bollywood वाकई कमाल है। मैं तुम्हारी सफलता की कामना करती हूं, गॉड ब्लेस यू।”

फिल्ममेकर राहुल ढोलकिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, “स्टार नहीं, *** पैदा हुए हैं!! आर्यन खान का पहला एपिसोड जबरदस्त है। एंटरटेनिंग, फनी और काबिल-ए-तारीफ। भाई अब तो बिंज करना पड़ेगा! बधाई मानव, आर्यन और बिलाल को। रेड चिलीज़ ने एंटरटेनमेंट को एक और लेवल पर पहुंचा दिया है।” उन्होंने आगे लिखा कि इस सीरीज को बनाने में करीब 6 साल लगे, और यह मेहनत स्क्रीन पर दिखती है।

सबसे मेहनती निर्देशक— फराह खान

कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रीमियर की फोटो शेयर की और कैप्शन दिया, “माई बॉय! सबसे प्यारे, काइंड, टैलेंटेड और मेहनती निर्देशक आर्यन खान… मुझे इस प्रोजेक्ट में कोरियोग्राफी करने का मौका मिला, इसके लिए धन्य महसूस करती हूं। The Bads of Bollywood को बहुत सारा प्यार और सफलता मिले।”

दमदार स्टार कास्ट

आर्यन खान की इस सीरीज में कई दमदार कलाकार देखने को मिल रहे हैं, जिसमें बॉबी देओल, लक्ष्य लालवानी, सहर बाम्बा, गौतमी कपूर, रजत बेदी, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इसमें कई बॉलीवुड दिग्गजों के स्पेशल कैमियों भी देखने को मिल रहे है। जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, रणवीर सिंह शामिल है।

The Bads of Bollywood
The Bads of Bollywood

Read more: नेटफ्लिक्स सीरीज ‘The Bads Of Bollywood’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे फिल्मी सितारे

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version