Asaduddin Owaisi Vande Mataram Speech: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा के दौरान बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी इसलिए संभव हुई क्योंकि हमने मुल्क और मजहब को एक नहीं बनाया। ओवैसी ने जोर देकर कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर जोर-जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह संविधान के खिलाफ है।
ओवैसी ने कहा कि जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा नहीं लिया, आज वही लोग देशभक्ति का प्रमाणपत्र बांट रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर वास्तव में देशभक्ति दिखानी है तो गरीबी खत्म की जाए। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या वे वंदे मातरम् को वफादारी का ‘टेस्ट’ बनाना चाहते हैं।
Vande Mataram Debate: ‘हर भारतीय के दिल में वंदे मातरम्, कांग्रेस ने किया खंडित’ Rajnath Singh ने विपक्ष पर सीधा निशाना
इस्लाम और वंदे मातरम् पर ओवैसी का तर्क

ओवैसी ने स्पष्ट किया कि इस्लाम में अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं है। उन्होंने कहा, “हम अपनी मां की इबादत नहीं करते, हम कुरान की भी इबादत नहीं करते।” उन्होंने आरोप लगाया कि वतन-परस्ती को मजहब में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है। ओवैसी ने कहा कि तवन हमारा है और हम इसे छोड़कर नहीं जाएंगे, लेकिन वफादारी का सर्टिफिकेट हमसे न मांगा जाए।
युवाओं को अतीत की गलतियों से सीखना चाहिए— बीजेपी
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस चर्चा में कहा कि वंदे मातरम् पर बहस इसलिए जरूरी है ताकि देश के युवा अतीत की गलतियों को दोहराने से बचें। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तुष्टीकरण उसकी राजनीति का हिस्सा रहा है। शाहबानो मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का उदाहरण देते हुए सूर्या ने कहा कि यही मानसिकता वंदे मातरम् का विरोध करती रही है। उन्होंने आगे कहा कि यही सोच आज समान नागरिक संहिता और मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रही है।
वंदे मातरम् का असली भाव समझना जरूरी

समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि वंदे मातरम् के असली भाव को समझना जरूरी है। उन्होंने पर्यावरण और किसानों की समस्याओं को जोड़ते हुए कहा कि यमुना नदी का प्रदूषण केवल नदी का संकट नहीं बल्कि किसान का संकट है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पानी जहरीला हो जाएगा तो ‘सुजलाम’ और ‘सुफलाम’ कैसे होगा। चौधरी ने दिल्ली की हवा पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां सांस लेना रोज 20 सिगरेट पीने जैसा हो गया है।
पप्पु यादव का बीजेपी पर हमला
निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए पूछा कि उनकी संस्था ने 53 साल तक राष्ट्रीय झंडा क्यों नहीं लगाया और वंदे मातरम् गीत क्यों नहीं गाया। वहीं, सपा सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि राष्ट्र प्रेम को दिखावे की चीज नहीं बनाया जाना चाहिए।
