Asaram Bapu Bail: दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे स्वयंभू संत आसाराम को राजस्थान कोर्ट से एक बार फिर अंतरिम जमा राहत मिली है। कोर्ट ने उनकी खराब तबीयत को देखते हुए अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट भी इसी आधार पर उन्हें अस्थायी राहत दे चुका है।
जूपिटर हॉस्पिटल भर्ती हैं आसाराम
86 वर्षीय आसाराम वर्तमान में इंदौर के जूपिटर हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके खून में ‘ट्रोपोनिन लेवल’ असामान्य रूप से अधिक पाया गया है, जो गंभीर हृदय रोग का संकेत देता है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत “क्रिटिकल” बनी हुई है।
डॉक्टरों की टीम अदालत को सौंपेगी रिपोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर की खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आदेश दिया कि आसाराम की बीमारी की सटीक जांच के लिए अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक विशेष पैनल बनाया जाए। इस पैनल में दो वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) भी शामिल होंगे। अदालत ने निर्देश दिए हैं कि यह मेडिकल टीम आसाराम की बताई गई बीमारियों की स्वतंत्र और विस्तृत जांच करेगी। विशेष रूप से उनके हृदय संबंधी रोगों की पुष्टि की जाएगी। जांच के बाद डॉक्टरों की टीम अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी, जिस आधार पर अगली सुनवाई में निर्णय लिया जाएगा।
2018 में दोषी पाए गए थे आसाराम
आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने अदालत में उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स पेश करते हुए कहा कि उम्र और गंभीर बीमारियों को देखते हुए उन्हें राहत मिलनी चाहिए। वहीं सरकारी वकील ने भी अदालत के निर्देशों के अनुसार जांच पर सहमति जताई। गौरतलब है कि आसाराम को राजस्थान के जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 2018 में दोषी ठहराया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा गुजरात में भी वे एक अन्य रेप केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं।
विवादों में घिरे इस स्वयंभू संत की तबीयत का हवाला देते हुए पहले भी कई बार अंतरिम जमानत मांगी गई है, जिसमें से कुछ मौकों पर राहत दी गई और कुछ बार कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। अब यह देखना अहम होगा कि डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट 29 अगस्त के बाद क्या रुख अपनाता है – राहत की अवधि और बढ़ाई जाती है या उन्हें वापस जेल भेजा जाता है।
Read More : Noida News: डे केयर में मासूम से दरिंदगी, CCTV में सामने आई सच्चाई…
