Asfiya Khan Death: फेमस सोशल मीडिया स्टार और इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर असफिया खान का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में निधन हो गया। पनवेल के पास हुई इस दुर्घटना ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में असफिया के साथ चार और लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। असफिया को गंभीर चोटें लगीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत पनवेल के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।
लापरवाही के कारण हुआ हादसा

पनवेल तालुका पुलिस के अनुसार, इस हादसे का कारण तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही थी। टोयोटा अर्बन क्रूजर (गाड़ी नंबर UP 32 MU 2287) चला रहे ड्राइवर नूर आलम खान ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन सड़क पर 3 से 4 बार पलटी खाकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी अनियंत्रित होकर चकनाचूर हो गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जानें कौन थीं असफिया खान
असफिया खान लखनऊ की रहने वाली थीं और सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थीं। वे अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी, फैशन, लाइफस्टाइल और ट्रेंडिंग गानों पर रील्स बनाकर अपने 2 लाख 33 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ शेयर करती थीं। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर 1000 से ज्यादा पोस्ट मौजूद थे, जिसमें वे ब्रांड्स के साथ भी काम करती थीं। असफिया की रील्स वायरल होती थीं और उनके फैंस उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते थे।
फैंस ने दी श्रद्धांजलि
असफिया के अचानक निधन की खबर सुन उनके फॉलोअर्स बेहद दुखी और सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई फॉलोअर्स ने उनकी फोटो और वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी आखिरी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में भी फैंस ने गहरी संवेदना और दुःख व्यक्त किया है। कई लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं।
