Ashadi Ekadashi 2025: आज यानी 6 जुलाई 2025 को पूरे देश में आषाढ़ी एकादशी यानी देवशयनी एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। यह दिन भगवान विष्णु के शयनकाल की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में इस दिन विठ्ठल भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।
Read more: Dharamshala :धर्मशाला में दलाई लामा के 90वें जन्मदिन की धूम, पीएम मोदी ने दी बधाई
PM मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शुभ अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भगवान विठ्ठल जी के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा, “भगवान विट्ठल जी का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे। वे हमें सुखी और समृद्ध समाज की ओर ले जाते रहें और हम भी गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें।” प्रधानमंत्री का यह भावनात्मक संदेश न केवल श्रद्धालुओं को प्रेरणा देता है बल्कि सामाजिक सेवा की भावना को भी प्रबल करता है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया महापूजन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पंढरपुर में भगवान विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ महापूजन किया। उन्होंने देवी-देवताओं के चरणों में नतमस्तक होकर किसानों, श्रमिकों और प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने किया पोस्ट
“आज पंढरपुर में देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के चरणों में महापूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ। देवी विठु माऊली और रखुमाई के चरणों में नतमस्तक होकर सभी नागरिकों के मंगल की प्रार्थना की।”
Read more: Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का बदला रुख, कई राज्यों में बारिश का कहर, जानें आपके शहर का हाल…