Asia Cup 2025: IND vs PAK मुकाबले को मिली मंजूरी, खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

Chandan Das
IND vs PAK

IND vs PAK: Asia Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर मंडरा रहे संदेह के बादल छंट चुके हैं। भारत सरकार ने इस मैच को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। अब यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले, पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में किए गए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और युद्ध जैसे हालात बन गए थे।

बाइलेट्रल क्रिकेट सीरीज पर रोक

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, खेल मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली जाएगी। हालांकि मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स जैसे एशिया कप में दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं। मंत्रालय ने बताया कि यह नीति भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की नई रणनीति का हिस्सा है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। नई नीति के तहत भारतीय टीम अब किसी टूर्नामेंट या श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। साथ ही पाकिस्तान की कोई टीम भी भारत में आयोजित किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय जरूरी है।

सभी खेलों पर लागू होगी नीति

यह नीति केवल क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगी। खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह सभी खेलों पर समान रूप से लागू होगी। यानी अब किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को भारत में आयोजित किसी स्पर्धा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और न ही कोई भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान जाकर किसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेगा।

इंटरनेशनल इवेंट्स में आमने-सामने आ सकेंगी दोनों टीमें

हालांकि यह प्रतिबंध केवल द्विपक्षीय आयोजनों तक सीमित रहेगा। जब भारत और पाकिस्तान किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन का हिस्सा होंगे, जैसे एशियाई खेल, ओलंपिक या आईसीसी टूर्नामेंट, तो दोनों देशों की टीमें या खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेल सकेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में तनाव के बावजूद खेल मंत्रालय ने एशिया कप जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में मुकाबला होने की अनुमति देकर क्रिकेट प्रेमियों को राहत दी है। हालांकि, यह स्पष्ट कर दिया गया है कि द्विपक्षीय खेल संबंध अब भविष्य में संभव नहीं होंगे। इस नीति का उद्देश्य भारत की सुरक्षा और विदेश नीति के अनुरूप खेलों में भी स्पष्ट रुख अपनाना है।

Read More : AUS vs SA: साउथ अफ्रीका बनाएगी फिर इतिहास या ऑस्ट्रेलिया करेगी जबरदस्त पलटवार? जानें लाइव स्ट्रीम और टीवी कवरेज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version