Asia Cup 2025: रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर अपना नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी में दबाव के बावजूद शानदार वापसी की। वहीं पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 146 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमां (46) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मिडिल आर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा।
भारत के तिलक वर्मा ने खेली मैच विनिंग पारी
भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, शुरुआती तीन विकेट महज 20 रन पर गिर गए जिससे टीम पर दबाव आया। लेकिन तिलक वर्मा ने 69 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को वापस पटरी पर लाया। उनके साथ संजू सैमसन ने 24 और शिवम दुबे ने 33 रन बनाकर जीत की नींव रखी। इस साझेदारी की वजह से भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
शोएब अख्तर ने हार का जिम्मेदार किसे बताया ?
पाकिस्तान की हार के बाद टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मायूस नजर आए। उन्होंने हार का जिम्मा पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट को दिया। अख्तर ने खुलकर कहा कि मिडिल आर्डर की समस्या टीम की नहीं, बल्कि मैनेजमेंट की गलती है जो सही खिलाड़ियों को टीम में फिट नहीं कर पा रहा। उन्होंने इसे “सेंसलेस कोचिंग” तक बताया और कहा कि टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के साथ भी समस्याएं हैं।
शोएब अख्तर ने बताया टीम की कमजोरी
शोएब अख्तर अपनी बात कहते हुए भावुक हो गए और लड़खड़ाती आवाज में कहा कि यह हार पूरी टीम की नहीं, बल्कि कोचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की कमजोरी है। उन्होंने कहा कि मध्यक्रम में पहले से ही दिक्कतें हैं और देशभर के क्रिकेट प्रेमी इस हार को देख रहे थे। अख्तर ने कहा कि यह हार टीम के लिए निराशाजनक है, लेकिन उम्मीद है कि भविष्य में सुधार होगा।
भारत ने अपने संयम और परिपक्वता से एशिया कप 2025 में एक बार फिर अपना दबदबा बनाया, जबकि पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट निराशा लेकर आया। शोएब अख्तर की आलोचना से साफ है कि पाकिस्तान टीम को आने वाले समय में गंभीर सुधारों की जरूरत है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार रहा।
