Asia Cup 2025: महिला एशिया कप हॉकी 2025 का फाइनल भारत और मेजबान चीन के बीच खेला गया, जिसमें भारत की महिला हॉकी टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। पहले ही मिनट में टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे नवनीत कौर ने दमदार ड्रैग फ्लिक के साथ गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।
स्टेडियम में मौजूद भारतीय समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था। शुरुआती क्वार्टर में गोलकीपर बिचू देवी और डिफेंडर सुनेलिता टॉप्पो ने कई बार चीन के खतरनाक हमलों को रोककर बढ़त बनाए रखी।
Read more: IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, एशिया कप में लगातार दूसरी जीत…
पहले हाफ में बराबरी पर लौटी चीन की टीम

भारत की बढ़त लंबे समय तक कायम नहीं रह सकी। लगातार प्रेशर बना रही चीन की टीम को 21वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे उनकी कप्तान ओउ जिक्सिया ने गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद पहले हाफ तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा।
दूसरे हाफ में चीन ने खेला आक्रामक खेल
तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने वापसी की कोशिशें जारी रखीं। टीम ने कई बार विपक्षी सर्कल में घुसकर गोल करने के मौके बनाए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं कर सकी। 40वें मिनट में भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन इस बार भी सफलता हाथ नहीं लगी।
इसके तुरंत बाद चीन ने तेज़ काउंटर अटैक किया और ली होंग ने शानदार बैकहैंड से गोल दागकर चीन को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भारत पर दबाव साफ नजर आने लगा।
चौथे क्वार्टर में चीन का दबदबा
मैच के आखिरी हिस्से में चीन ने पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया। 51वें मिनट में यिंग झांग के पास पर जोउ मेइरोंग ने तीसरा गोल दागा, जिससे भारत की वापसी की उम्मीदें और धुंधली हो गईं। केवल दो मिनट बाद, 53वें मिनट में झोंग जियाकी ने शानदार व्यक्तिगत प्रयास से चौथा गोल कर चीन की जीत पक्की कर दी।
भारत की चुनौती खत्म
भारत की ओर से एकमात्र गोल नवनीत कौर ने किया। इसके अलावा कोई अन्य खिलाड़ी स्कोर बोर्ड पर नाम दर्ज नहीं कर सकी। लगातार तीन गोल खाने के बाद टीम मानसिक रूप से भी संघर्ष करती दिखी और अंत तक स्कोर 4-1 पर थम गया।

Read more: IND vs PAK Asia Cup: 5 मौके जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दिखाया आईना… नहीं मिलाया हाथ
