Asia Cup 2025 PAK vs Oman: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए ओमान को 93 रन से हराया। शुक्रवार को खेले गए ग्रुप ए मुकाबले में मिली इस जीत से न सिर्फ पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा, बल्कि कप्तान सलमान अली आगा ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान भी दे दिया।मैच के बाद आगा ने कहा, “अगर हमारी टीम प्लानिंग पर कायम रहती है, तो कोई भी टीम हमें नहीं रोक सकती। हमारी गेंदबाज़ी यूनिट लाजवाब रही, लेकिन बल्लेबाजी में अब भी सुधार की जरूरत है।”
पहले बल्लेबाज़ी, फिर गेंदबाज़ी में जलवा
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन बनाए। टीम के लिए मोहम्मद हारिस ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचने में मदद मिली।हालांकि कप्तान सलमान आगा ने माना कि टीम की शुरुआत को देखते हुए 180 रन बनने चाहिए थे। फिर भी इस स्कोर को डिफेंड करने में गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदें, ओमान की पारी बिखरी
ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह लड़खड़ा गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और ओमान को सिर्फ 67 रन पर ढेर कर दिया। ओमान की तरफ से हम्माद मिर्जा (27 रन) ने थोड़ी कोशिश जरूर की, मगर बाकी बल्लेबाज़ बिखर गए।फहीम अशरफ, सईम अयूब और सुफियान मुकिम ने दो-दो विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित की।
भारत से महामुकाबले की तैयारी
अब पाकिस्तान की नजरें 14 सितंबर को दुबई में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर हैं। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित और हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है।भारत के पास सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी हैं, जिनके खिलाफ पाकिस्तान की असली परीक्षा होगी। लेकिन कप्तान सलमान आगा को अपनी टीम पर पूरा भरोसा है।
