Asia Cup 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप में लहराया जीत का परचम…

Neha Mishra
BAN vs SL Highlights
BAN vs SL Highlights

BAN vs SL Highlights: टी20 एशिया कप 2025 में श्रीलंका ने धमाकेदार आगाज किया है। चरित असलांका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। श्रीलंका को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 14.4 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह जीत इतनी आसान रही कि श्रीलंका के पास 32 गेंदें शेष बचीं।

Read more: India vs Pakistan मैच पर गरमाई सियासत, उमर अब्दुल्ला बोले – बहुपक्षीय टूर्नामेंट में खेलने से परहेज नहीं

शुरुआती झटका, लेकिन निसांका-मिशारा का कमाल

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर में कुसल मेंडिस (3 रन) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद पथुम निसांका और कामिल मिशारा ने मोर्चा संभाला और बांग्लादेशी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला।

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह से श्रीलंका की ओर मोड़ दिया।

  • पथुम निसांका: 34 गेंदों में 50 रन, 6 चौके और 1 छक्का।
  • कामिल मिशारा: 32 गेंदों पर नाबाद 46 रन, 4 चौके और 2 छक्के।

निसांका ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा और 11वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर आउट हुए।

Read more: Bihar Congress AI Video: बिहार कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का AI वीडियो शेयर करने पर विवाद, दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की

हल्का लड़खड़ाना

हल्का लड़खड़ाना
हल्का लड़खड़ाना

निसांका के आउट होने के बाद लगा कि श्रीलंका 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लेगा। लेकिन कुसले परेरा (9 रन) और दासुन शनाका (1 रन) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि मिशारा ने कप्तान असलांका के साथ पारी को संभालते हुए टीम को जीत दिलाई।

  • चरित असलांका: 4 गेंदों में नाबाद 10 रन (1 छक्का)।

बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले और दूसरे ओवर में टीम ने दो विकेट गंवा दिए और खाता तक नहीं खोला।

  • तंजीद हसन तमीम (0) और परवेज हुसैन इमोन (0) बिना रन बनाए आउट हो गए।

कप्तान लिटन दास ने 26 गेंदों में 28 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला।

Read more: Nepal News: चीफ जस्टिस के बाद दूसरी बार नेपाल की सियासत में सुशीला कार्की ने हासिल किया नया मुकाम, अब चुनौतियां अपार

शुरुआती झटकों के बाद साझेदारी

दसवें ओवर तक बांग्लादेश का स्कोर 53/5 था। तौहीद हृदोय (8) और मेहदी हसन (9) रन नहीं बना सके। इस स्थिति में ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगा।

लेकिन छठे विकेट के लिए शमीम हुसैन और जाकिर अली ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने 86 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

  • शमीम हुसैन: 34 गेंदों में नाबाद 42 रन (3 चौके, 1 छक्का)।
  • जाकिर अली: 34 गेंदों में नाबाद 41 रन (2 चौके)।

बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए।

Read more: Nepal के पूर्व पीएम KP Sharma Oli  के खिलाफ FIR दर्ज, संसद पर हमले के लिए उनकी भूमिका पर उठे सवाल

श्रीलंका की जीत का असर

श्रीलंका की जीत का असर
श्रीलंका की जीत का असर

श्रीलंका ने इस जीत के साथ ग्रुप बी में दमदार शुरुआत की है। निसांका और मिशारा की बल्लेबाजी ने साफ कर दिया कि टीम के पास मजबूत टॉप ऑर्डर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम, जिसने अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को आसानी से हराया था, इस मैच में पूरी तरह दबाव में नजर आई।

 

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version