IND vs BAN, Asia Cup 2025:टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में शानदार खेल दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ 41 रनों की जीत के साथ भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। बावजूद इसके, टीम के सामने एक ऐसी कमजोरी खड़ी है जो फाइनल मुकाबले में हार की वजह बन सकती है — और वो है खराब फील्डिंग।
Read more :Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा की आतिशी पारी, भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया…
सुपर-4 में भी बरकरार रही जीत की लय
भारत ने ग्रुप स्टेज के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की और इसके बाद सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी हराया। बुधवार को हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रन पर सिमट गई।इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया, जो 28 सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा। इससे पहले, भारत को 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मुकाबला खेलना है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बनी फील्डिंग
टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फील्डिंग में लगातार चूक देखने को मिल रही है। बांग्लादेश के खिलाफ ही टीम ने 5 कैच छोड़े, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी यही नजारा देखने को मिला।आंकड़ों के अनुसार, इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया 12 कैच छोड़ चुकी है, जो सबसे ज्यादा है। यह आंकड़ा टीम के लिए चिंता की घंटी है क्योंकि फाइनल जैसे हाई-प्रेशर मुकाबले में छोटे मौके भी मैच का रुख बदल सकते हैं।क्रिकेट की दुनिया में एक कहावत मशहूर है – “Catches win matches” यानी “कैच पकड़ो, मैच जीतो।” लेकिन यदि कैच टपकते रहे, तो मैच हाथ से निकलना तय है।
Read more :IND vs BAN Pitch Report: सुपर-4 राउंड में भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, कैसी रहेगी मैच की पिच रिपोर्ट ?
बल्लेबाजी में चमके अभिषेक और हार्दिक, पर फिनिशिंग में कमी
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा (75) और शुभमन गिल (29) ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, मिडल और डेथ ओवरों में टीम रन गति को बरकरार नहीं रख सकी।हार्दिक पंड्या ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बना सके। इससे यह स्पष्ट होता है कि टीम की फिनिशिंग पावर में भी थोड़ा सुधार जरूरी है, खासकर फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले।
