Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत में ही टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी गेंदबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। UAE के खिलाफ मुकाबले में कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को पस्त कर दिया और भारत को आसान जीत दिलाई। उनका प्रदर्शन इतना दमदार था कि उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया।लेकिन इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ जिसने एक नई बहस छेड़ दी—क्या कुलदीप यादव अगले मैच में नहीं खेलेंगे?
Read more : Asia Cup 2025 Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम की सुपर-4 में जबरदस्त शुरुआत, कोरिया को 4-2 से दी मात
एक ओवर में 3 विकेट, फिर भी टीम से बाहर होने की आशंका?
मैच के दौरान जब कुलदीप अपने पूरे रंग में थे, तभी मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने एक तंज भरा पोस्ट किया। उन्होंने अपने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा:”कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट ले लिए हैं… अब शायद अगला मैच नहीं खेलेंगे।”ये लाइन एक मजाक नहीं, बल्कि टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर गहरा कटाक्ष थी। मांजरेकर का इशारा कुलदीप के उस अतीत की ओर था जब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद बार-बार टीम से बाहर का रास्ता देखा।
Read more : Prithvi Shaw Fined By Court: पृथ्वी शॉ को कोर्ट ने लगाया 100 रुपये का जुर्माना, कब होगी अगली सुनवाई ?
कुलदीप यादव का ‘संकटपूर्ण’ करियर
कुलदीप यादव ने 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था। शुरुआत में उन्हें “चाइनामैन स्पिनर” के रूप में खूब सराहना मिली। मगर समय के साथ, चयनकर्ताओं का भरोसा डगमगाता रहा।
2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद भी उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया गया।
2021 में सिर्फ एक टेस्ट खेलने का मौका मिला, इसके बाद 2022 के अंत तक वो टीम से बाहर रहे।
2022 में बांग्लादेश के खिलाफ एक और टेस्ट में 5 विकेट लेने के बावजूद उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया।
2023-24 में सीमित मौकों पर वापसी हुई लेकिन टेस्ट और T20 दोनों फॉर्मेट्स में उनका चयन अनिश्चित ही रहा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के किसी भी मुकाबले में उन्हें मौका नहीं मिला। जब सुपर-4 में उन्हें खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
Read more : T20 World Cup 2026: भारत-श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होगा टूर्नामेंट, 7 फरवरी से शुरू होने की संभावना
टीम इंडिया का चयन: प्रदर्शन से ज़्यादा ‘मैच-अप’?
कई विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट आजकल “मैच-अप” थ्योरी के अनुसार खिलाड़ियों का चयन करती है—मतलब किस टीम के खिलाफ कौन खिलाड़ी फिट बैठेगा। इस रणनीति में कई बार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी भी बाहर बैठ जाते हैं।कुलदीप के केस में भी ऐसा ही होता रहा है। चाहे वो टेस्ट हो या टी20, एक-आध मैच में भी खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें बेंच पर डाल दिया जाता है, लेकिन जब मौका मिलता है तो वह दमदार वापसी करते हैं।
Read more : Asia Cup 2025: कल से शुरू होगा रोमांचक मुकाबला, अफगानिस्तान हांगकांग से भिड़ेगा, जानें कब और कहां देखें मैच
क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे कुलदीप?
अब सवाल यह उठता है कि UAE के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद क्या कुलदीप को पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलेगा?
अभी तक टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पिछले अनुभवों को देखते हुए फैंस और विशेषज्ञों को संशय जरूर है।

