Asif Ali Retirement: आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Chandan Das
Asif ali

Asif Ali Retirement:  पाकिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज़ आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। आसिफ को पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला था, जिसके चलते उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह घरेलू क्रिकेट और फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलते रहेंगे। आसिफ ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की जिसमें उन्होंने देश के लिए खेलने को गर्व का पल बताया।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में छाए थे आसिफ अली

आसिफ अली ने अपनी पोस्ट में लिखा “पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है। क्रिकेट के मैदान पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा ले रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट और विश्व की विभिन्न टी20 लीग्स में अपने खेल का प्रदर्शन जारी रखेंगे। आसिफ अली को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी से सबको प्रभावित किया था। खासतौर पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 7 गेंदों में 25 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के लगाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 357 रहा था। इस मैच के बाद से ही वह पाकिस्तान टीम के एक भरोसेमंद फिनिशर माने जाने लगे।

आसिफ अली का इंटरनेशनल करियर

आसिफ अली ने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। वनडे में उन्होंने 382 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 577 रन बनाए लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट और फिनिशिंग क्षमता टीम के लिए कई बार फायदेमंद रही।

2023 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

आसिफ अली ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने साल 2018 में पाकिस्तान के लिए टी20 डेब्यू किया था और अपने पूरे करियर में कई यादगार पारियां खेलीं। आसिफ अली का इंटरनेशनल करियर भले ही आंकड़ों के लिहाज से बेहद चमकदार ना रहा हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनकी आक्रामक शैली और टीम के लिए उनकी कुछ महत्वपूर्ण पारियां हमेशा याद की जाएंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब वह दुनिया की टी20 लीग्स में अपने फैंस को रोमांचित करते रहेंगे।

Read More  : Asia Cup Hockey 2025: भारत ने कजाकिस्तान को 15-0 से रौंदा, सुपर-4 में कोरिया से होगा पहला मुकाबला

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version