Assembly Bypolls 2025: चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है। केरल की नीलांबुर सीट, पश्चिम बंगाल की कालीगंज और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट के लिए भी वोटों की गिनती जारी है।इन सीटों पर इस महीने की 19 तारीख को मतदान हुआ था।
चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों मतगणना जारी
लुधियाना पश्चिम विधानसभा के लिए वोटों की गिनती खालसा कॉलेज फॉर विमेन में हो रही है। मतगणना पूरी होने में 14 राउंड लगेंगे। जनरल ऑब्जर्वर राजीव कुमार और जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।नीलांबुर सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस मुकाबले को सत्तारूढ़ एलडीएफ सरकार और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उसकी संभावनाओं के लिए लिटमस टेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है।
19 जून को 5 सीटों के लिए हुआ था मतदान
आपको बता दें कि,इस महीने की 19 तारीख को 4 राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था जिसमें गुजरात की कडी और विसावदर,पंजाब की लुधियाना वेस्ट,पश्चिम बंगाल की कालीगंज और केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट शामिल थी।
गुजरात की विसावदर सीट पर आप उम्मीदवार आगे
गुजरात की विसावदर सीट पर चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार,दूसरे दौर की मतगणना में आम आदमी पार्टी के गोपाल इटालिया भाजपा के किरीट पटेल से 391 मतों से आगे चल रहे हैं।कांग्रेस के नितिन रणपरिया तीसरे स्थान पर हैं।वहीं कडी (गुजरात) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार,पहले दौर की मतगणना में भाजपा के राजेंद्र चावड़ा कांग्रेस के रमेश चावड़ा से 1542 वोटों से आगे चल रहे हैं। AAP के जगदीश चावड़ा तीसरे स्थान पर हैं।
Read more: Assembly By-election 2025: चार राज्यों में पांच सीटों पर हुआ मतदान, जानें कहां कितना हुआ मतदान
लुधियाना वेस्ट सीट पर आप प्रत्याशी आगे
कालीगंज (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार,पहले दौर की मतगणना में टीएमसी की अलीफा अहमद कांग्रेस के काबिल उद्दीन शेख से 2715 वोटों से आगे चल रही हैं।भाजपा के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं।लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा उपचुनाव में पहले दौर की मतगणना में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा कांग्रेस के भारत भूषण आशु से 1269 वोटों से आगे चल रहे हैं।भाजपा के जीवन गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं।