विधानसभा चुनाव: राहुल गांधी ने राज्य की महिलाओं से किया वादा

Aanchal Singh

विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी जारी हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पहुंचे जहां पर उन्होंने राज्य की महिलाओं से बड़े वादे किए। राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कांग्रेस के तरफ से किए वादों को फिर से दोहराया।

read more: जानें छठी मईया की महिमा, आखिर क्यों होती है इनकी पूजा..

बेमतरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा

आपको बता दे कि राहुल गांधी ने बेमतरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैंने कर्नाटक में महिलाओं को फ्री में बस टिकट की बात की लेकिन छत्तीसगढ़ की बात भूल गया। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में कांग्रेस पार्टी की सरकार सालाना 15000 रुपये डालेगी। उनके भाषण के दौरान एक बात गौर करने वाली थी, जिसमें उन्होंने पहले 15000 की जगह 1500 रुपये बोला। हालांकि पार्टी की चुनावी प्रभारी कुमारी शैलजा ने उन्हें याद दिलाया कि 1500 नहीं बल्कि 15000 रुपये दिए जाने हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपने भाषण को सुधारते हुए कहा कि 15000 रुपये खाते में डाले जाएंगे।

पिछले मुद्दा को उठाना तो आम बात

सियासी बयान बाजी में पिछले मुद्दा को उठाना तो आम बात हो गई हैं। राहुल गांधी ने एकबार फिर ओबीसी का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया है कि बीजेपी की सरकार ओबीसी को भागीदारी नहीं देना चाहती है। ओबीसी की आबादी 50 प्रतिशत है लेकिन 90 अधिकारी सरकार को चलाते हैं। इन 90 में से अफसर ही ओबीसी से हैं। पीएम नरेंद्र मोदी उद्योपति अडानी को गारंटी देते हैं। पीएम मोदी कहते हैं कि देश में कोई जाति नहीं है जबकि हम पता लगाएंगे कि देश में कितने ओबीसी हैं। जितने ओबीसी है उतनों को भागीदारी मिलेगी. अगर दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो पहला काम जातीय जनगणना का होगा और देश बदल जाएगा।

बीजेपी पर ओबीसी को भागीदारी न देने के आरोप

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस, बीजेपी पर ओबीसी को भागीदारी न देने के आरोप लगा रही है तो वही दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने ओबीसी के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा हैं। बीते दिनों अपनी चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस मोदी से नफरत के चलते पूरे ओबीसी समाज को इसलिए गाली दे रही है, क्योंकि मोदी गरीबी खत्म करने में जुटा है। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है और इस वजह से सभी पार्टियों की ताबड़तोड़ रैलियां चल रही हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version