UP News: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ रील वायरल होने के मामले में धूमनगंज थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। अबान पर यह रील वायरल करके दहशत फैलाने और धमकी देने का आरोप है।
UP News: CM योगी का बड़ा ऐलान, यूपी के इस शहर का बदलेगा नाम
रील वायरल होने पर FIR
माफिया अतीक अहमद के बेटे अबान और उसके साथी हमजा के खिलाफ धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ रील वायरल होने के बाद की गई है, जिसमें वे दबंगई दिखाते और धमकी भरे डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 के तहत अबान, हमजा और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ यह प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है, क्योंकि यह कानून-व्यवस्था और दहशतगर्दी से जुड़ा मामला है।
वायरल वीडियो और पुलिस का खुद संज्ञान
पुलिस को जानकारी मिली है कि दो दिन पहले अबान एक शादी समारोह में गया था, जहाँ कुछ लोगों ने धमकी भरे डायलॉग के साथ उसकी रील बनाकर वायरल कर दी। पुलिस ने वायरल वीडियो को ही साक्ष्य मानते हुए खुद संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज की। इस मामले में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अबान को जो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए थे, उनके बिना वह सार्वजनिक समारोह में कैसे घूम रहा था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह वीडियो कब और किस स्थान पर बनाया गया।
UP News: सीएम योगी ने संवारा ‘खुशी’ का जीवन, कानपुर की कलाकार बेटी को मिला आवास, शिक्षा और इलाज का तोहफा
रील के बैकग्राउंड में चल रहा भड़काऊ डायलॉग
लगभग 30 सेकंड के इस वायरल वीडियो में अतीक अहमद का बेटा किसी समारोह में एक अलग और दबंग अंदाज में नजर आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में चल रहा धमकी भरा डायलॉग इस प्रकार है: ‘सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, यह उसकी औकात बताएगी, हम दिल भी रखते हैं और असलहा भी. हम कुत्तों की तरह पीछे से वार नहीं करते, सामने से दहाड़ते हैं। तूफान और हम जब भी आते हैं, मां कसम फाड़ के जाते हैं, फाड़ के जाते हैं।’ यह डायलॉग साफ तौर पर दहशत और दबंगई का माहौल बनाने की कोशिश करता है।
बाल सुधार गृह से रिहाई
वायरल वीडियो में अबान को कई लोगों के साथ डिनर करते और गाड़ियों के काफिले के साथ देखा जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड (24 फरवरी 2023) के बाद अहजम और अबान धूमनगंज पुलिस को कसारी मसारी में लावारिस हालत में मिले थे। इसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिगों को राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह भेज दिया था। 9 अक्टूबर 2023 को सीडब्ल्यूसी (CWC) के आदेश पर दोनों भाइयों को रिहा कर दिया गया था। दोनों की कस्टडी उनकी बुआ परवीन कुरैशी को सौंपी गई थी, और वे हटवा में उनके घर पर रह रहे थे। पुलिस ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई थी।
पिता, भाई की हत्या और फरार परिजन
अतीक अहमद के परिवार की कानूनी मुश्किलें लगातार बनी हुई हैं। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। उनका तीसरा बेटा असद, 13 अप्रैल 2023 को झाँसी में एसटीएफ एनकाउंटर में मारा गया था। अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में, जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद झांसी जेल में बंद है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार का इनाम है और वह अभी भी फरार है। अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और बहन आयशा नूरी पर भी 25-25 हजार का इनाम है और वे भी फरार चल रही हैं।
