‘CM पद की शपथ आतिशी ने ली केजरीवाल के भूत ने नहीं’…खाली कुर्सी छोड़ने पर हमलावर हुई BJP-Congress

Akanksha Dikshit
Atishi Delhi CM

Atishi Delhi CM : पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी में नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार आज से संभाल लिया है।आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने दिल्ली के नए सीएम के रुप में आज से अपना कार्यभार संभाला लेकिन आतिशी आज जब पहली बार दिल्ली सचिवालय पहुंची तो वह अरविंद केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी।आतिशी ने सीएम की कुर्सी पर ना बैठने को लेकर कहा कि,आज मेरे मन की वैसी ही व्यथा है जो कि भरत जी की थी जिस तरह से भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया वैसे ही मैं अगले 4 महीने मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी।

Read More:Haryana विधानसभा चुनाव में कुमारी शैलजा ने बढ़ाई भूपेंद्र हुड्डा की टेंशन,BJP में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी…

आतिशी पर BJP-कांग्रेस हमलावर

दिल्ली सचिवालय में सीएम आतिशी के कुर्सी पर ना बैठने के निर्णय को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही उनके ऊपर हमलावर हैं।दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आतिशी के इस फैसले को लेकर कहां कि,भगवान राम से अरविंद केजरीवाल की तुलना करना यह महापाप है आम आदमी पार्टी की बुद्धि पूरी तरह से भ्रष्ट हो गई है।देवेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा,जब नाश मनुज पर छाता है सबसे पहले विवेक मर जाता है!हार सामने देखकर आप की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की तुलना जेल से बाहर आए शराब घोटाले के आरोपी से करना महापाप है।

Read More:Haryana Elections: देश पर संकट आता है तो इन्हें नानी याद आती है हरियाणा की चुनावी जनसभा में बोले CM योगी

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से की तुलना

वहीं कांग्रेस के अलावा भारतीय जनता पार्टी भी आतिशी के इस निर्णय को लेकर लगातार हमलावर नजर आ रही है।भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सीएम आतिशी को प्रॉक्सी सीएम करार देते हुए उनकी तुलना पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से कर दी।पूनावाला ने कहा,आज दिल्ली को नया मनमोहन सिंह मिला है जिस तरह से सीएम की कुर्सी खाली रखी गई उसी तरह दिल्ली के लोगों को ‘लापता सीएम’ भी मिला।पहले उन्हें ‘जेल वाला सीएम’ मिला, फिर ‘बेल वाला’ सीएम मिला, जिसके पास सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के बाद कोई शक्ति या अधिकार नहीं बचा था आज उन्हें ‘प्रॉक्सी सीएम’ यानी मनमोहन सिंह मिला।

Read More:“ठाकुर भी मारा गया मिल गई अब अखिलेश यादव को तसल्ली”…Sultanpur डकैती कांड में अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर पिता का बड़ा आरोप

बाबा साहेब के बनाए संविधान का मजाक-अमित मालवीय

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा,दिल्ली में यह ड्रामा बंद होना चाहिए आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला।आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिसको सुप्रीमकोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है।अमित मालवीय ने आगे कहा,यह बाबा साहेब के बनाए संविधान का मजाक है मुख्यमंत्री पद की शपथ आतिशी ने ली है खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version