Pravin Togadia News: बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और हिंदू मंदिरों के ऊपर हो रहे हमलो को लेकर बांग्लादेश के खिलाफ अब भारत में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंदू लोगों के साथ लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं जिस पर भारत में लोगों ने अपना गुस्सा दिखाया और भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री आज बांग्लादेश के दौरे पर रवाना हुए जहां वह शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का मुद्दा उठा सकते हैं।इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा होगी।
Read more :IND vs PAK 2024: लगातार तीसरी बार पाकिस्तान को रौंदकर, भारत बना जूनियर एशिया कप का चैंपियन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के संत की गिरफ्तारी और वहां हिंदू समुदाय के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए कई हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है।बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरों को लेकर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भारत सरकार से बांग्लादेश के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।प्रवीण तोगड़िया ने कहा,अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ने जैसी घटनाएं जारी रहीं तो भारत सरकार को अपनी सेना भेजने की तैयारी करनी चाहिए।
VHP अध्यक्ष ने की भारतीय सेना भेजने की मांग

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है उन्होंने कहा कि,हिंदुओं के ऊपर किसी तरह का हमला स्वीकार्य नहीं है भारत बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को नहीं सहन करेगा अगर वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती है तो भारत की सेना को हस्तक्षेप करना चाहिए।
भारत सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश मुद्दे पर भारत सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि,भारत सरकार को अब जरुरी कदम उठाने होंगे अगर अब भी भारत इस पर चुप रहता है तो यह हिंदुओं के सुरक्षा और उनके अधिकारों को कमजोर कर देगा।प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से मांग की और कहा अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भारत सरकार को सेना भेजने और बांग्लादेश को विभाजित करने के लिए तैयार रहना चाहिए

।उत्तर प्रदेश में मस्जिदों के सर्वे कराए जाने को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा,ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे होना चाहिए इसमें कहीं किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा,देश में 400 साल पुरानी कई मस्जिदें ऐसी हैं जो मंदिरों को तोड़कर बनाई गई हैं यह मामला हिंदुओं की आस्था के साथ जुड़ा है इसका जो भी सत्य हो उसको सभी के सामने उजागर करना चाहिए।