6 साल की मासूम को अगवा करने का प्रयास, गिरफ्तार

Sharad Chaurasia
Highlights
  • innocent child kidnapped
  • बच्ची पिता के साथ गई थी दावत
  • लापता होते ही मचा हड़कंप

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दावत में आयी 6 साल की बच्ची अचानक लापता हो गयी। हालांकि इसकी भनक बच्ची को अगवा करने वाले पड़ोसी युवक को लगी तो वह बच्ची को सही सलामत उसके घर छोड़ गया। शनिवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया।

खाना खाने के दौरान बच्ची हुई गायब

औरंगाबाद निवासी बच्ची के पिता का कहना है कि उनके पड़ोस में शुक्रवार रात एक दावत थी। वहीं पर वो बच्ची के साथ गये हुए थे। वह खाना खा रहे थे तभी उनकी बच्ची लापता हो गयी, उन्होने काफी देर तक बच्ची को खोजा लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चला, उन्होने माइक से एलांउस करवाया तो एक युवक बच्ची को घर छोड़कर फरार हो गया। वह घर पहुंचे तो बच्ची ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला रिंकू उसे बहला फुसलाकर सुनसान जगह ले गया था, शोरगुल सुना तो वापस घर छोड़ गया।

पुलिस ने बच्ची के पिता की तहरीर पर शनिवार को अपहरण समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के पिता के मुताबिक बच्ची को युवक ने कोई नुकसान नही पहुंचाया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version