शौच के लिए निकली नाबालिगा से छेड़छाड़ व रेप के प्रयास

Mona Jha

Uttar Pradesh News : शौच के लिए गई बालिका के साथ गांव के युवक रामालालित द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया,नाबालिग का आरोप है की गन्ने के खेत में जबरन हाथ पकड़ कर खेद ही लिए और मेरे कपड़े फाड़ दिए,लोक लाज के नाते घर वालों ने पूरे मामले से किनारा काट लिया,दो दिन बीत जाने के बाद फिर दबंग रामाललित ने हाई स्कूल का पेपर देकर लौट रही बालिका को रास्ते ने रोक कर रात में आने को कहा,न आने पर फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा,सुनवाई के लिए पीड़ित परिवार थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक के चक्कर लगा रहा है लेकिन पीड़ित परिवार की सुनने वाला कोई नही है,फिलहाल अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

Read more : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी ये बड़ी राहत

शौच के लिए निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घटना

योगी राज में भी दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है की शौच के लिए निकली नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया जाता है,और कुछ भी किसी को बताने पर जान से मार तक डालने की धमकी दी जाती है,मामले की शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित परिवार को जब थाने से न्याय नही मिला तो परिवार ने बड़े अफसर साहब का दरवाजा खटखटाया लेकिन फिर भी पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला और डरे सहमे रहने को मजबूर होना पड़ा,न्याय की उम्मीद के लिए एक बार फिर पीड़ित परिवार ने घर से कदम निकाला और एसपी कार्यालय पहुंचा जहां परिवार की मदद के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने न्याय का भरोसा जताते हुए कार्यवाही की बात कही है।

Read more : पहले सीएम पद से और अब विधायक पद से भी खट्टर ने दिया इस्तीफा..

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां पीड़ित नाबालिग ने आरोप लगाया है कि 26.02.2024 को शाम लगभग 07 बजे की है,गाँव के दक्षिण तरफ खेत में अपनी चचेरी बहन के साथ शौच के लिए गयी थी,तभी हमारे गाँव के रामललित भी शराब के नशे में वहां पहुंच गये और हम दोनो को रोककर गलत काम करने की नियत से हमारा हाथ पकड़ कर गन्ने के खेत में खीचने लगे और हमारी समीज भी फाड़ दिये। तब हम वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगे,तब रामललित हम दोनो का टार्च भी छीन लिए और माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और कहे कि अगर हल्ला गोहार मचाओगी तो तुम को गाँव भर में बदनाम कर देगें,डरकर किसी तरह से अपना हाथ छुड़ाकर अपनी बहन के साथ अपने घर पर भाग कर आ गयी,घर पर आकर रोते हुए सारी बात अपने घर वालो को बताई।

Read more : माफिया मुख्तार अंसारी को लगा फिर बड़ा झटका,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

घटना की सूचना दी लेकिन वहां कोई कार्यवाही नही हुई

लेकिन हम दोनो व हमारे घर वाले लोक लाज व बदनामी के डर से चुप हो गये,लेकिन फिर दिनांक 29.02.2024 को अपनी हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा देकर सायकिल से अपने घर आ रही थी,जैसे ही अपने गाँव के नजदीक पहुँची ही थी कि तभी रामललित हमको रोक लिए और कहने लगे कि जैसा हम कह रहे है तुम वैसा ही करो तुम हमसे रात में मिलो नही तो तुम्हारी फोटो भी हमारे पास है उसे वायरल कर तुमको बदनाम कर देगें और अगर किसी से शिकायत की तो तुमको जान से भी मरवा देगें,घर पहुँच कर रामललित के कृत्य के बारे में घर पर सबको बताई और उसी दिन अपने पिता के साथ स्थानीय थाना मुण्डेरवा पर गयी,घटना की सूचना दी लेकिन वहाँ कोई कार्यवाही नही हुई,हम पढ़ने लिखने वाली छात्रा है, हम सब काफी डरी हुई है,डर वश न तो पढाई कर पा रही है और न ही परीक्षा देने जा पा रही है।

Read more : चर्चित भाजपा मुस्लिम नेत्री ने CAA लागू होने का किया स्वागत,रमजान में खून से किया पीएम मोदी व सीएम योगी का तिलक

कार्यवाही होगी न्याय संगत किया जाएगा

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है,जांच कर जो भी उचित कार्यवाही होगी न्याय संगत किया जाएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version