Adani Enterprises के शेयरहोल्डर्स ध्यान दें! ₹25,000 करोड़ के राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट आज

अदाणी एंटरप्राइजेज का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 84% बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हुआ। कंपनी ने राइट्स इश्यू का प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.97% रही।

Nivedita Kasaudhan
Adani Enterprises Limited
राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट आज

Adani Enterprises Limited: अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का राइट्स इश्यू लाने का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपये प्रति शेयर के आंशिक रूप से पेड अप इक्विटी शेयरों वाले राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। इस इश्यू की रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर तय की गई है, यानी आज से अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर एक्स-राइट ट्रेड करेगा। राइट्स इश्यू का उद्देश्य मौजूदा शेयरधारकों को एक निश्चित अवधि के भीतर रियायती कीमत पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर देना है। कंपनी इस इश्यू के तहत 24,930.30 करोड़ रुपये की कुल राशि जुटाने के लिए 13.85 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करेगी।

Stock Market Today: बढ़त के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, निवेशकों की हुई चांदी

इश्यू की समयसीमा और कीमत

Adani Enterprises Limited
राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड डेट आज

राइट्स इश्यू के लिए प्रति शेयर कीमत 1,800 रुपये तय की गई है। यह इश्यू 25 नवंबर को खुलेगा और 10 दिसंबर को बंद होगा। राइट्स शेयरों का अलॉटमेंट 11 दिसंबर को किया जाएगा और पात्र शेयरधारकों के खातों में 12 दिसंबर को क्रेडिट होगा। इसके बाद इन शेयरों की ट्रेडिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी।

शेयर का हालिया प्रदर्शन

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर हाल के महीनों में मजबूती दिखा रहा है। शुक्रवार, 14 नवंबर को बीएसई पर यह 2,516.85 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। पिछले तीन महीनों में शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा है। सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.97 प्रतिशत रही। वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और 3,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है।

सितंबर तिमाही का वित्तीय प्रदर्शन

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 84 प्रतिशत बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,742 करोड़ रुपये था। कंपनी को एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस लिमिटेड (पहले अदाणी विल्मर लिमिटेड) में 13.51 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से 3,583 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इस एकमुश्त लाभ ने कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस अतिरिक्त लाभ को छोड़कर देखा जाए तो कंपनी का एडजस्टेड मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 66.2 प्रतिशत घटकर 814.35 करोड़ रुपये रह गया।

निवेशकों के लिए संकेत

राइट्स इश्यू के जरिए अदाणी एंटरप्राइजेज मौजूदा शेयरधारकों को रियायती दर पर निवेश का अवसर दे रही है। कंपनी का हालिया वित्तीय प्रदर्शन और शेयर की मजबूती निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। हालांकि, एडजस्टेड मुनाफे में गिरावट यह दर्शाती है कि कंपनी को परिचालन स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Multibagger Stock: 30 से भी कम के इस शेयर ने किया कमाल! निवेशकों को 5 साल में मिला 50620% का छप्परफाड़ रिटर्न

Disclaimer: खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version