Atul Subhash Case:एक और नया खुलासा… पत्नी निकिता ने पुलिस पूछताछ में दिया चौंकाने वाला बयान

Atul Subhash ने आत्महत्या से पहले 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा था।

Mona Jha
Atul Subhash Suicide Case
Atul Subhash Suicide Case

Atul Subhash Death Case:बेंगलुरु में एक एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने हाल ही में आत्महत्या कर ली (Atul Subhash Suicide Case), और इस घटना के बाद उनके परिवार में चल रही परेशानियों को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। अब उनकी पत्नी, निकिता सिंघानिया ने पुलिस पूछताछ में नई जानकारी दी है। कई दिनों तक फरार रहने के बाद निकिता ने मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उनके पति अतुल ने खुद को आत्महत्या के लिए उकसाया और उन पर आरोप लगाए थे, जबकि असल में वह खुद अतुल से प्रताड़ित हो रही थीं।

Read more : Atul Subhash Suicide Case: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से उलझा सवाल, पत्नी निशा सिंघानिया और परिवार को मिल सकती है राहत!

वह उनसे दूर क्यों रहतीं?

निकिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उन्होंने कभी अपने पति को मानसिक या शारीरिक रूप से परेशान नहीं किया। उल्टा, वह खुद अतुल द्वारा मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही थीं। निकिता ने यह भी बताया कि वह तीन साल से अतुल से अलग रह रही थीं। उनका कहना था कि अगर पैसे के लिए वह अतुल को परेशान कर रही होतीं, तो वह उनसे दूर क्यों रहतीं? निकिता का यह बयान अतुल के आत्महत्या के पीछे के कारणों पर नए सवाल खड़े कर रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उकसाने का आरोप लगाया था।

Read more : Atul Subhash Case में नया मोड़..पुलिस की छापेमारी के बाद गायब हुआ पूरा परिवार

अतुल का सुसाइड नोट और वीडियो

अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले 90 मिनट का वीडियो और 24 पन्ने का सुसाइड नोट छोड़ा था। उन्होंने इस वीडियो और नोट में अपनी मौत के कारणों को विस्तार से बताया था। अतुल ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपनी घरेलू परेशानियों को ठहराया था। उसने लिखा था कि उसके ससुराल वाले उसे मानसिक और वित्तीय परेशानियों में डाल रहे थे और पैसे की मांग कर रहे थे।

इसके अलावा, उसने आठ झूठी पुलिस शिकायतों और एक जौनपुर के पक्षपाती फैमिली कोर्ट जज का जिक्र भी किया था।अतुल ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि वह अपने माता-पिता से माफी मांगता है क्योंकि वह बुढ़ापे में उनकी देखभाल नहीं कर सका। अतुल का यह वीडियो और सुसाइड नोट उसकी मौत के कारणों को लेकर कई तरह की नई परतें खोल रहे हैं और पुलिस जांच को जटिल बना रहे हैं।

Read more : Atul Subhash Suicide Case: Bengaluru पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता और अन्य आरोपी गिरफ्तार

निकिता और परिवार की गिरफ्तारी

अतुल सुभाष के आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया और छोटे भाई अनुराग सिंघानिया को गिरफ्तार किया गया था। बेंगलुरु पुलिस ने निकिता को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया, जबकि उनकी मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।

तीनों को बेंगलुरु लाकर अदालत में पेश किया गया, और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इस पूरे मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अतुल सुभाष की खुदकुशी से जुड़े मामले में निकिता के चाचा, सुशील सिंघानिया को अग्रिम जमानत दे दी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version