बुआ ने मासूम भतीजी की गला दबाकर की हत्या, शव चारपाई के नीचे छोड़कर हुई फरार

Mona Jha

UP crime : गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में भाभी से रंजिश के चलते ननद ने साढे तीन वर्ष की भतीजी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मां की तहरीर पर ननद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस हत्यारोपित ननद को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।दरअसल आपको बता दे की गोसाईगंज थानाक्षेत्र के अर्जुनपुर गांव है, निवासी कुमारी पत्नी संतलाल निषाद का उसकी ननद अर्चना से विवाद चला आ रहा था। रविवार शाम चार बजे कुमारी की साढ़े तीन वर्षीय पुत्री आकृति भोजन के बाद घर के सामने से खेलते समय अचानक गायब हो गई। माँ कुमारी ने बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका सुराग नही लगा।

Read more : एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से हो सकते हैं हार्ट अटैक- ब्रेन स्ट्रोक! ,कंपनी ने कबूली ये बात..

शव चारपाई के नीचे छोड़कर हुई फरार

उसके बाद कुमारी ने मामले की सूचना देहात कोतवाली वज्जूपुर मायके अपने पिता गुरुदीन को दी। रात को ग्रामीणों के साथ बालिका की खोजबीन शुरू की गई। इस बीच कुमारी की ननद अर्चना के कमरे में ताला लगा मिला। जब लोगों ने कमरे का ताला खोलने के लिए कहा तो ननद अर्चना बहाना बनाकर वहां से गायब हो गई। शक के आधार पर ग्रामीण और मायके पक्ष के लोग दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो कमरे का नजारा देखकर दंग रह गए। आकृति का शव चारपाई के नीचे पड़ा हुआ था।

Read more : Drishti Eye Drop और मधुमेह नाशनी सहित पतंजलि के ये 14 प्रोडक्ट हुए बैन, जानें वजह..

आरोपिता को जेल भेजने की कार्रवाई

बुआ अर्चना ने आकृति को जमीन पर पटककर व गला दबाकर हत्या कर दी थी। सूचना रात पौने दस बजे पुलिस को दी गई। सूचना पर कप्तान सोमेन वर्मा,अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र,सीओ प्रशांत सिंह,थानाध्यक्ष धीरज कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर गए। रात को पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। बालिका की माँ कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने ननद अर्चना के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छुपाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपित बुआ अर्चना को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर प्रशान्त सिंह ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपित बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपिता को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या किस तरह से की गई कारण पता लग सकेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version