Auraiya Murder Case: मेरठ टू औरैया…‘खूनी खेल’! बेवफा पत्नी… 7 जन्मों के रिश्ते को किया तार-तार, रची खौफनाक साजिश

Aanchal Singh
Auraiya Murder
Auraiya Murder

आरती तिवारी

Auraiya Murder Case: यूपी के मेरठ के सौरभ हत्याकांड का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि औरेया मे भी सनसनीखेज वारदात सामने आ गई है. जहां पर शादी-शुदा महिला अपनी ही पति की जान की दुश्मन बन गईं. दोनों घटनाओं में प्रेमी के साथ मिलकर महिलाओं ने अपने पति की हत्या कर दी.

जब कोई शादी की बंधन में बंधता है.उसी के साथ कई सपनों को संजोकर दांपत्य जीवन की शुरूआत करते है लेकिन जब वहीं जीवनसंगनी जीवन के लिए संकट बन जाए तो सोचिए क्या होगा. दरअसल आजकल कुछ खौफनाक वारदातो से पूरा देश दहल चुका है. पहली मेरठ की…दूसरी औरैया की….

Read More: Yogi Adityanath: CM योगी ने बदली UP की तस्वीर!कैसे किया प्रदेश का कायाकल्प?जानिए,8 सालों की योगी सरकार की उपलब्धियां

शादी से महज 14 दिन बाद की हत्या

मेरठ की मुस्कान का खौफनाक चेहरा पूरे देश ने देखा…लेकिन मुस्कान जैसी फितरत वाली कई और भी महिलाएं है…मेरठ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर औरैया जिला है..जहां पर पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी और वो भी शादी से महज 14 दिन बाद.

पत्नी ने रची पती की हत्या की साजिश

आपको बता दे कि, औरैया में खौफनाक वारदात के सामने आने के बाद हर कोई सन्न रह गया है. 19 मार्च को खेत में दिलीप घायल हालत में मिला था. जिसके बाद पुलिस दिलीप को अस्पताल में गई. इलाज के दौरान दिलीप ने दम तोड़ दिया. उसके बाद मृतक के भाई ने थाने में FIR दर्ज कराई. जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरु की तो
छानबीन में पता चला कि पत्नी ने साजिश रची थी.पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी दी थी. सुपारी 2 लाख रुपये में तय हुई थी.

CCTV फुटेज आया सामने

बताते चले कि, मामले का खुलासा तब हुआ जब जांच के दौरान पुलिस ने CCTV को खंगालना शुरू किया. पुलिस ने फुटेज में सुपारी किलर मृतक दीलिप को बैठकर खेतों की तरफ ले जाता दिखाई दिया. पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया.

सौरभ मर्डर केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे

इन वारदातों से पूरा देश दहला हुआ है. सौरभ मर्डर केस में हर दिन अलग-अलग एंगल सामने आ रहे है.ये मामला अभी खत्म भी नहीं हो पाता…या यूं कहे लोग इस मामले से उबर भी नहीं पाए कि औरैया से मामला सामने आ गया.इन मामलों से एक बार फिर शादी जैसे पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए.ये वारदातें हमारे समाज पर गहरा प्रभाव डाल रही है…

Read More: Ambedkar Nagar Viral Video: बुलडोजर कार्रवाई के बीच किताबों को कलेजे से चिपकाए बाहर आई बच्ची.. दिल को झकझोर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version