औरैया संवाददाता : आशीष चतुर्वेदी
औरैया : औरैया पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया खुलासा, पुलिस ने लूट के एक आरोपी पवन गौतम निवासी जाजमऊ कानपुर को किया गिरफ्तार साथ राहुल बाइक के साथ भागने में रहा सफल वही लूट के आरोपी द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पहले से रखे कीट नाशक को पिया पुलिस द्वारा अस्पताल ने कराया गया था भर्ती, गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने सेफेई रिम्स के लिए किया था रेफर, जहां इलाज के डॉक्टरों स्वस्थ्य होने की पुलिस को दी जानकारी पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में पता चला आरोपी के ऊपर पहले से ही लूट आदि के 29 मुकदमें है ।औरैया पुलिस को मिली सफलता।

आरोपी द्वारा पुलिस पर दवाब
औरैया पुलिस द्वारा 20,,08,,,2023 को औरैया टॉवर बाली गली से एक बाइक सवार दो लोगों के द्वारा महिला के साथ लूट की घटना को दिया गया था। अंजाम जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा एसओजी पुलिस एवं सर्विलांस की टीमों को लगाया गया था। जिसमें एक आरोपी की पहचान हो चुकी थी। पुलिस तलास कर रही तभी मुखबिर की सूचना मिली की काली पल्सर से फिर वाही दो लोग आ रहे किसी घटना को कारित करने के लिए आ रहे हैं।

तभी पुलिस द्वारा देवकली चौकी के पास पुलिस द्वारा घेरा बंदी करके पकड़ने का प्रयास किया तभी एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा दूसरे को घेर कर पुलिस ने पकड़ा उस से पहले आरोपी द्वारा पुलिस पर दवाब बनाने के लिए कीटनाशक दवा पी ली जब तक पुलिस कुछ कर पाती उसके अंदर चला गया।
Read more : राम के अयोध्या के बाद जानकी के मिथिला में बनेगा भव्य मंदिर
10 हजार का दिया गया पुरुस्कार
कीटनाशक बाकी पुलिस द्वारा ले ली गई पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा सेफेई रेफर किया गया। जहां उसका इलाज किया गया डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ होने की जानकारी पुलिस को दी गई ।पुलिस आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पवन गौतम बताया पुलिस जानकारी की तो औरैया टावर बाली गली में अपने साथी के साथ लूट की घटना को दिया था।

अंजाम जिसमें राहुल फरार पुलिस को देख कर फरार हो गया ।वही आरोपी ने बताया जो लूटी हुई जंजीर थी उसे 30 हजार रुपए में बेच दिया था पवन का पास 10 हजार रूपए मिले जो की जंजीर को बेच कर रखे गए थे। बांकी खर्च हो गए वही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार का पुरुस्कार दिया गया ।

