Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने लोगों को हिलाकर रख दिया। शादी के महज 45 दिन बाद ही एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। इस जघन्य वारदात ने मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की याद दिला दी है। पुलिस ने मामले की तह तक जाकर मृतक प्रियांशु उर्फ छोटू की पत्नी गूंजा सिंह समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
रात के अंधेरे में चली गोली, छिन गई नई ज़िंदगी
बताते चले कि, यह खौफनाक वारदात 24 जून की रात नबीनगर थाना क्षेत्र के लेंबोखाप मोड़ के पास हुई, जब प्रियांशु बाइक से अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान उसे गोलियों से भून दिया गया। औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि इस हत्या की मास्टरमाइंड खुद उसकी पत्नी गूंजा सिंह थी, जिसका अपने फूफा जीवन सिंह से अवैध संबंध था। शादी के बाद प्रियांशु उनके रास्ते की रुकावट बन गया, इसलिए उसे रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा गया।
CDR, CCTV और इंटेलिजेंस से हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि हत्या के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और खुफिया इनपुट के आधार पर तेजी से कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि गूंजा, उसके फूफा जीवन सिंह और भाड़े के शूटर जयशंकर व मुकेश शर्मा ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ में गूंजा ने साजिश की बात कबूल कर ली है।
फूफा ने की शूटर्स से बात, रची खौफनाक स्कीम
पुलिस के अनुसार, गूंजा और जीवन सिंह लगातार संपर्क में थे और हत्या की हर स्टेप को प्लान किया गया था। जीवन सिंह ने शूटरों से बात कर उन्हें पैसे देकर हत्या को अंजाम दिलाया। उसे भी हिरासत में लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
एसपी अम्बरीष राहुल ने इसे एक सुनियोजित साजिश बताते हुए कहा कि बाकी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। वहीं, यह मामला औरंगाबाद में महिलाओं द्वारा पतियों की हत्या के अन्य मामलों की भी याद दिलाता है। हाल ही में एक महिला पूजा ने अपने प्रेमी कमलेश यादव के साथ मिलकर पति बिक्कू को स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।