‘औरंगजेब क्रूर शासक नहीं’ सपा नेता ने बताया ‘ग्रेट’; एकनाथ शिंदे ने की देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

अबू आजमी ने कहा, औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था उसने कई मंदिर बनवाए वह एक महान समाजसेवी था।

Shilpi Jaiswal

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी पारा बढ़ा दिया है।सपा नेता ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए उसे क्रूर शासक नहीं बल्कि एक समाजसेवी बताया है।अबू आजमी ने कहा, औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था उसने कई मंदिर बनवाए वह एक महान समाजसेवी था।अबू आजमी का यह बयान सामने आते ही महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मच गया है राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सपा नेता के ऊपर भड़क गए उन्होंने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

Read More:Bihar Budget 2025:3 लाख 17 हजार करोड़ का बिहार में बजट पेश, सम्राट ने विकास में PM-CM का किया आभार व्यक्त

अबू आजमी के बयान पर सियासी भूचाल

औरंगजेब की तारीफ में कसीदे पढ़ सपा नेता ने समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं एकनाथ शिंदे ने सपा नेता के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है,उनका यह बयान बहुत गलत और निंदाजनक है औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज को 40 दिनों तक प्रताड़ित किया और ऐसे व्यक्ति को अच्छा कहना महापाप है इसलिए अबू आजमी को माफी मांगनी चाहिए उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।

Read More:Bihar में किसानों के लिए Nitish सरकार का बड़ा ऐलान.. कृषि कार्य के लिए मिलेगा समर्पित बिजली कनेक्शन

औरंगजेब की तारीफ में सपा नेता ने पढ़े कसीदे

आपको बता दें कि,अबू आजमी महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं अबू आजमी ने कहा,औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए वह कोई क्रूर शासक नहीं थे अबू आजमी ने दावा किया कि,बनारस में जब एक पंडित की बच्ची के साथ उसके सिपहसालार ने बदतमीजी करने की कोशिश की तो औरंगजेब ने उस सिपहसालार को दो हाथियों के बीच बंधवाकर मरवा दिया इसके बाद उन पंडितों ने औरंगजेब के लिए मस्जिद बनाकर भेंट किया अबू आजमी ने कहा,औरंगजेब अच्छे प्रशासक थे उन्होंने जो किया वो सही किया अगर कोई और राजा होता तो वो भी वही करता।

Read More:UP Government Scheme For Farmers:यूपी सरकार की नई योजना… किसानों को मिलेगा गाय पालने पर इतने लाख रुपये तक का लोन

बीजेपी नेता ने सपा नेता को छावा फिल्म देखने की दी सलाह

अबू आजमी के बयान पर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।आदित्य ठाकरे ने कहा,अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ की है ये महाराज का अपमान है उनके खिलाफ केस दर्ज हो।बीजेपी नेता राम कदम ने अबू आजमी के बयान पर उन्हें छावा फिल्म देखने की सलाह दी राम कदम ने कहा,अबू आजमी को जाकर छावा फिल्म देखना चाहिए उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए जिसको वो महान शासक बता रहे हैं उसने हमारे संभाजी महाराज को कितन बेरहमी से मारा उन्हें जेल में डाला अबू आजमी को शर्म आनी चाहिए।


Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version