Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न 17 स्थानों के नाम में बदलाव की घोषणा की है।इस बदलाव के तहत हरिद्वार जनपद के,भगवानपुर ब्लॉक का औरंगजेबपुर,अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा।देहरादून नगर निगम क्षेत्र के मियांवाला क्षेत्र का नाम बदलकर,रामजीवाला रखा जाएगा।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि,इस बदलाव का उद्देश्य प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को और सशक्त करना है।
CM धामी ने 17 स्थानों के नाम में किया बदलाव

सीएम धामी ने कहा कि,यह निर्णय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।हमारा उद्देश्य है देवभूमि का स्वरूप हमेशा वैसा ही बना रहे,जैसा यह पहले था।लोगों की आस्था और भावनाओं को प्राथमिकता देते हुए हमने यह कदम उठाया है।उत्तराखंड के जिन 17 जिलों के नामों को बदलने का सीएम धामी ने ऐलान किया है उनमें औरंगजेबपुर को अब शिवाजी नगर नाम से जाना जाएगा गाजीवाली को आर्य नगर के नाम से,चांदपुर अब ज्योतिबाफुले नगर,मोहम्मदपुर जट को मोहनपुर जट के नाम से जाना जाएगा।
‘औरंगजेबपुर’ अब जाना जाएगा ‘शिवाजी नगर’ नाम से
उत्तराखंड के खानपुर कुर्सली को अंबेडकरनगर,इदरीशपुर को नंदपुर,खानपुर को श्रीकृष्णपुर,अकबरपुर फाजलपुर को विजयनगर।देहरादून के मियांवाला को रामजीवाला के नाम से जाना जाएगा,पीरवाला को केसरीनगर,चांदपुर खुर्द को पृथ्वीराज नगर,अब्दुल्लापुर को दक्षनगर के नाम से जाना जाएगा।नैनीताल जिले के अंतर्गत आने वाले नवाबी रोड को अटल मार्ग से जाना जाएगा पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जबकि उधमसिंह जिले के नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी को कौशल्या पुरी के नाम से जाना जाएगा।
“उत्तराखंड को भी कर दीजिए उत्तर प्रदेश-2”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश के 17 जिलों के नाम बदले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि,उत्तराखंड का नाम अब उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए और यूपी का नाम उत्तराखंड से जोड़ दीजिए।आपको बता दें कि,इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के कई जिलों का नाम बदला जा चुका है।