AUS vs SA : 24 अगस्त को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 431 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 103 गेंदों में शानदार 142 रन की पारी खेली, जबकि मिचेल मार्श ने 106 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी के दौरान 6 चौके और 5 छक्के लगाए। कैमरून ग्रीन ने 55 गेंदों में 118 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ा। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 37 गेंदों में 50 रन बनाकर टीम का स्कोर और बढ़ाया।
साउथ अफ्रीका का बल्लेबाजी दौर निराशाजनक
जवाब में 432 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 24.5 ओवर में मात्र 155 रन बनाकर आउट हो गई। एडेन मार्करम ने 8 गेंदों में केवल 1 रन बनाया, वहीं रियान रिकेल्टन ने 12 गेंदों में 11 रन ही जोड़ सके। टेम्बा बावुमा ने 10 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि टोनी डी जोरजी ने 30 गेंदों में 33 रन की पारी खेली। सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंदों में 49 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
कूपर कोनोली की घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका की हालत खराब
ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज कूपर कोनोली ने इस मैच में अपनी घातक गेंदबाजी का परिचय दिया। उन्होंने 6 ओवर में केवल 22 रन खर्च करते हुए 5 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कोनोली की इस प्रभावशाली गेंदबाजी ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह से तहस-नहस कर दी और टीम को बड़े स्कोर से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि अंतिम मुकाबला हारने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की। पहले दो मैचों में साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की कोशिश की लेकिन समग्र रूप से साउथ अफ्रीका की टीम ने इस श्रृंखला को सफलतापूर्वक अपने नाम किया।
Read More : Bihar election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे पर सहमति, BJP और JDU में बराबरी का समझौता
