AUS-W vs ENG-W 1st ODI 2025 Scorecard:ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 205 रनों का लक्ष्य, गार्डनर का बेहतरीन प्रदर्शन

AUS-W vs ENG-W:ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को पहले वनडे में केवल 204 रनों पर समेट दिया।

Mona Jha
AUS-W vs ENG-W 1st
AUS-W vs ENG-W 1st

AUS-W vs ENG-W 1st ODI 2025 Scorecard:ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड महिला टीम को केवल 204 रनों पर समेट दिया। सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम को 205 रनों का लक्ष्य देने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रनों की दरकार होगी।

Read more:IPL 2025: क्या Virat Kohli नहीं होंगे RCB के कप्तान? हेड कोच के बयान से मच सकती है हलचल!

इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर गार्डनर का कहर

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही, जहां उनकी सलामी जोड़ी मेघन शट और किम गर्थ ने शुरुआती ओवरों में कड़ा दबाव बनाया। तीसरे ओवर में ही माया बूचियर (9) का विकेट गिर गया है। जिसके बाद किम गर्थ ने एलिसा हीली के हाथों कैच कराया। इतना ही नहीं टैमसिन ब्यूमोंट (13) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सकीं और एनाबेल सदरलैंड की गेंद पर किम गर्थ को कैच थमा बैठीं।

वहीं इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (39) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी एश्ले गार्डनर की गेंद पर एलीस पेरी के हाथों कैच आउट हो गईं। इसके बाद नेट सिवर-ब्रंट (19) और डैनी व्याट-हॉज (38) ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन लगातार गिरते विकेटों के कारण इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी। अंत में, इंग्लैंड की पूरी टीम 43.1 ओवरों में 204 रनों पर ढेर हो गई।

Read more:Devdutt Padikkal: ऑस्ट्रेलिया से लौटते ही पडीक्कल ने रचा इतिहास, शतक के साथ किया शानदार वापसी

ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने 6.1 ओवर में केवल 19 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिनमें इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का विकेट भी शामिल था। इसके अलावा किम गर्थ और एनाबेल सदरलैंड ने भी 2-2 विकेट चटकाए। अलाना किंग और डार्सी ब्राउन ने एक-एक विकेट लिया, जिससे इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई।

Read more:IND W vs IRE W: भारत ने विमेंस क्रिकेट में आयरलैंड को 6 विकेट से रौंदा, प्रतिका-तेजल का दमदार प्रदर्शन

आगे का मुकाबला

इंग्लैंड की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए अब 205 रनों का लक्ष्य रह जाएगा। हालांकि, इंग्लैंड की गेंदबाजी भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है और यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस लक्ष्य को कैसे हासिल करते हैं। दोनों टीमों के लिए यह पहला मुकाबला था और इसे अपनी काबिलियत दिखाने का एक अच्छा अवसर माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी वापसी करने में सक्षम है।

Read more:Varun Aaron: भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने लिया संन्यास, शानदार करियर का लिया आनंद

स्कोरकार्ड:

  • इंग्लैंड महिला टीम: 204 रन, 43.1 ओवर
  • ऑस्ट्रेलिया महिला टीम: जीत के लिए 205 रन
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version