South Africa vs Australia: फरवरी 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत तैयारी का संकेत देते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली। केयर्न्स के कजैली स्टेडियम में शनिवार 16 अगस्त को खेले गए निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवेल, जिन्होंने 36 गेंदों में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
21 साल से अपराजेय रहा ऑस्ट्रेलिया
सीरीज के निर्णायक मुकाबले से पहले दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन केयर्न्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक रिकॉर्ड एक बार फिर टीम के पक्ष में गया। इस मैदान पर पिछले 21 वर्षों में ऑस्ट्रेलिया ने किसी भी फॉर्मेट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। इस बार भी वही इतिहास दोहराया गया और ऑस्ट्रेलिया ने मैक्सवेल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली।
मार्श ने रखी मजबूत नींव
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान मिचेल मार्श ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। उन्होंने पावरप्ले में टीम को 50 रनों तक पहुंचाया और 54 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि ट्रेविस हेड एक बार फिर नाकाम रहे, और कैमरन ग्रीन व टिम डेविड भी फ्लॉप रहे। जॉश इंग्लिस पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की हालत 122 रन पर 6 विकेट के नुकसान के बाद बेहद नाजुक हो गई।
आखिरी ओवर में चौका जड़कर दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया की पारी जब संकट में थी, तब ग्लेन मैक्सवेल ने कमान संभाली और विरोधी गेंदबाजों पर जोरदार प्रहार शुरू किया। उन्होंने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और आखिरी ओवर में जरूरी 10 रनों को लगभग अकेले ही जोड़ा। पांचवीं गेंद पर रिवर्स स्कूप से चौका जड़कर उन्होंने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। मैक्सवेल की 62 रनों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
ब्रेविस का तूफान नाकाम
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। ब्रेविस ने 22 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक जमाया और 49 रनों पर 3 विकेट गिरने के बाद मोर्चा संभालते हुए एरॉन हार्डी के एक ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए। उन्होंने 53 रन बनाए। उनके अलावा सिर्फ रासी वैन डर डुसैं (38 नाबाद) ही टिक पाए और टीम निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ऐलिस ने 3 विकेट चटकाए।
टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की यह जीत उसके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे रही है। खास तौर पर ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में लौटना टीम के लिए बेहद शुभ संकेत है, जबकि मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का आक्रामक रवैया आने वाले टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए चुनौती बन सकता है।
