शहीद पथ की सर्विस लेन पर जबरन रोके जा रहे हैं ऑटो..

Aanchal Singh

लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम

Lucknow: ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ व लखनऊ ऑनर्स चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने शहीद पथ की सर्विस लेन पर ऑटो रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित न होने के बावजूद यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा संचालन न करने देने व अवैध धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की है।

Read more: भोपाल में 10 लाख BJP कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित PM मोदी..

जबरन फोटो खींचकर चालान करने का आरोप

यूनियन के नेताओं के अनुसार शहीद पथ पर ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा का संचालन तो प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन विभिन्न अस्पतालों व आवासीय कालोनियों में रहने वाले लोगो को आने-जाने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए शहीद पथ की सर्विस लेन पर प्रतिबन्ध नही लगाया गया है। यूनियन के नेता पंकज दीक्षित व किशोर वर्मा का आरोप है कि संचालन प्रतिबंधित न होने के बावजूद यातायात कर्मी जबरन ऑटो रिक्शा को सर्विस लेन पर जाने से रोकते है। जिनसे 500 से 1000 रुपये प्रतिमाह अवैध वसूली की मांग करते है।

विरोध पर जबरन मोबाइल से फोटो खींचकर चालान कर देते है। जिसके चलते इन रूटों पर ऑटो चालक जाने से मना कर देते है। जिसका खामियाजा हॉस्पिटल जाने वाले मरीजो व आम सवारियों को भुगताना पड़ता है।

सर्विसे लेन पर चलने की अनुमति की माँग

ऑटो वालों का कहना है कि कानपुर रोड से कमता के बीच शहीद पथ पर नीलमथा रेलवे क्रासिंग, गोमती नदी, हुसड़िया रेलवे क्रासिंग, फिर विभूती खण्ड रेलवे क्रासिंग पड़ती हैं। इनको शहीद पथ की सर्विस लेन पर चढ़कर ही पार किया जा सकता हैं। जिसके चलते वह जनहित में शहीद पथ की सर्विस लेन में ऑटो रिक्शा के संचालन के लिए लिखित आदेश जारी करने की माँग कर रहे है। इस सम्बन्ध में यूनियन के नेताओं ने पुलिस आयुक्त, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रर्वतन को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने की माँग की है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version